8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adani समूह के CFO का बयान, अमेरिका में 11 कंपनियों पर कोई अभियोग नहीं

Adani CFO Statement: अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर सिंह ने शनिवार को मीडिया में आए अमेरिकी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समूह की 11 सार्वजनिक कंपनियों और उनकी सहायक कंपनियों के खिलाफ अमेरिकी न्याय मंत्रालय (DOJ) द्वारा कोई अभियोग दायर नहीं किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ratan Gaurav

Nov 24, 2024

Adani CFO Statement

Adani CFO Statement: अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर सिंह ने शनिवार को मीडिया में आए अमेरिकी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समूह की 11 सार्वजनिक कंपनियों और उनकी सहायक कंपनियों के खिलाफ अमेरिकी न्याय मंत्रालय (DOJ) द्वारा कोई अभियोग दायर नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अदाणी समूह की कंपनी पर गलत काम करने का आरोप नहीं है, जैसा कि हाल ही में न्यूयॉर्क की अदालत में दायर दस्तावेजों में दावा किया गया था। सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, अदाणी (Adani) समूह के पास 11 कंपनियों का पोर्टफोलियो है, जिनमें से किसी पर भी अमेरिकी न्याय विभाग की हालिया कानूनी फाइलिंग में कोई आरोप नहीं हैं। इन कंपनियों या उनके किसी इशूअर पर किसी भी तरह की गलत काम का आरोप नहीं लगाया गया है।

ये भी पढ़े:-अब बिना PAN कार्ड के चेक करें अपना CIBIL स्कोर, जानें पूरा प्रोसेस

आरोपों को किया खंडन (Adani CFO Statement)

सीएफओ (Adani CFO Statement) ने यह भी बताया कि अदाणी समूह ने फरवरी 2024 में अपने ऑफरिंग सर्कुलर में संभावित कानूनी जोखिमों का पहले ही खुलासा कर दिया था। इसके साथ ही, उन्होंने आरोपों को अप्रमाणित और असंदिग्ध बताते हुए कहा कि मीडिया में इन्हें सनसनीखेज बनाने की कोशिश की जा रही है। सिंह ने कहा, कई रिपोर्टों में असंबद्ध तथ्यों के साथ सनसनी फैलाने की कोशिश की जा रही है। मेरा निवेदन है कि इस पर प्रतिक्रिया देने से पहले, हम उस कानूनी फाइलिंग का गहनता से विश्लेषण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी अदालत ने इन आरोपों पर अपना फैसला नहीं सुनाया है और अमेरिकी न्याय विभाग के वकील यह कहते हैं कि आरोप केवल आरोप हैं, और आरोपी को निर्दोष माना जाता है, जब तक कि अदालत से दोष सिद्ध न हो।

अमेरिकी न्याय मंत्रालय के मामले पर दिया विस्तार से जवाब

जुगेशिंदर सिंह ने यह भी बताया कि जब अदाणी समूह (Adani CFO Statement) को इसकी परिषद की मंजूरी मिल जाएगी, तब वे इस मुद्दे पर और अधिक विस्तृत बयान देंगे। उनके अनुसार, तब तक समूह इस मामले पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने की स्थिति में नहीं है। सिंह ने कहा, हम तब अधिक जानकारी साझा करेंगे, जब हमारे पास परिषद से अनुमोदन होगा, ताकि हम इन मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात कर सकें। हम हमेशा कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और किसी भी स्थिति में हमारी प्राथमिकता पारदर्शिता बनाए रखना है।

ये भी पढ़े:-10 आसान फाइनेंशियल टिप्स से करें निवेश, पति-पत्नी मिलकर बनाएं सेविंग्स और भविष्य की वित्तीय योजना

अदाणी समूह का रुख

अदाणी समूह (Adani CFO Statement) ने इससे पहले अमेरिकी न्याय मंत्रालय और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) द्वारा अपनी सहायक कंपनी अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया था। समूह ने कहा था कि सभी कानूनी उपायों को तलाशने का काम जारी रहेगा और आरोपों का उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा। अदाणी समूह की ये कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करती हैं, और समूह का कुल निवेश कई प्रमुख उद्योगों में फैला हुआ है, जैसे कि ऊर्जा, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग। पिछले कुछ महीनों से अदाणी समूह को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपों और जांचों के बारे में खबरें आई हैं, जिनका समूह ने खंडन किया है।