26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 मार्च को ही देश छोड़ चुके हैं विजय माल्या : एजी

अटॉर्नी जनरल (एजी) मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि बिजनेसमैन और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष विजय माल्या 2 मार्च को ही देश छोड़ चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Mar 09, 2016

अटॉर्नी जनरल (एजी) मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि बिजनेसमैन और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष विजय माल्या 2 मार्च को ही देश छोड़ चुके हैं। उन्होंने यह जानकारी सीबीआई के इनपुट के आधार पर दी है।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एसबीआई समेत 13 बैंकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए विजय माल्या को नोटिस जारी किया है। अपनी याचिका में इन बैंकों ने माल्या को देश छोडऩे से रोकने की अपील की है।

माल्या को उसके राज्यसभा के ऑफिशियल ईमेल पर नोटिस भेजा गया है। इसमें लंदन स्थित भारतीय दूतावास से भी मदद ली जाएगी। कोर्ट ने माल्या से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने बैंकों को नोटिस का जवाब मिलने तक इंतजार करने को कहा है। साथ ही सवाल उठाया है कि डिफॉल्ट घोषित होने और कोर्ट में मामला रहने के बावजूद माल्या को लोन क्यों दिया गया।

माल्या के देश छोडऩे पर रोक की मांग करते हुए एसबीआई समेत 13 अन्य बैंकों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बैंकों ने सुप्रीम से गुहार लगाई थी कि वह विजय माल्या को विदेश जाने से रोकने के लिए निर्देश जारी करे। माल्या पर बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। इन बैंकों की ओर से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी केस लड़ रहे हैं।