माल्या के देश छोडऩे पर रोक की मांग करते हुए एसबीआई समेत 13 अन्य बैंकों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बैंकों ने सुप्रीम से गुहार लगाई थी कि वह विजय माल्या को विदेश जाने से रोकने के लिए निर्देश जारी करे। माल्या पर बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। इन बैंकों की ओर से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी केस लड़ रहे हैं।