20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल का बड़ा ऐलान, देशभर में रोमिंग फ्री, विदेशी रोमिंग पर भी राहत

दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुए देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक अप्रेल से रोमिंग फ्री करने के साथ ही आउटगोंइग कॉल भी प्रीमियम मुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Feb 27, 2017

दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुए देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक अप्रेल से रोमिंग फ्री करने के साथ ही आउटगोंइग कॉल भी प्रीमियम मुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि वह एक अप्रेल 2017 से नेशनल रोमिंग समाप्त करने जा रही है। इसके तहत पूरे देश में कहीं भी आने-जाने पर इनकमिंग कॉल और एसएमएस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ ही आउटगोइंग कॉल पर भी प्रीमियम दरें नहीं लगेगी। रोमिंग के दौरान अतिरिक्त डाटा शुल्क भी नहीं लगेगा और संबंधित उपभोक्ता के होम सर्किल की दरें प्रभावी रहेंगी।

उसने कहा कि विदेशों में रोमिंग के दौरान भी जो लोग रोमिंग पैक नहीं लेंगें उन्हें भी अधिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा और उनकी दैनिक बिलिंग स्वत: दैनिक पैक के आधार पर तय हो जाएगी। एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी की पहल से रोमिंग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और पूरा देश एक लोकल नेटवर्क बन जाएगा।

एयरटेल ने फिर से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवायें देने के मानक तय किए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोमिंग को भी किफायती बनाने के उद्देश्य से प्रमुख देशों के लिए एक दिन, 10 दिन और 30 दिनों के लिए रोमिंग पैक पेश किए गए हैं। इसके साथ ही रोमिंग के दौरान कॉल दरों में भी 90 फीसदी तक की कमी गई है और अब यह तीन रुपए प्रति मिनट तक आ गया है।

इसी तरह से डाटा चार्ज में भी 99 फीसदी की कटौती की गई है और यह अब तीन रुपए प्रति एमबी हो गया है। कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में भारी बदलाव ला रही है। अब ग्राहक को कहीं भी जाने पर स्थानीय मोबाइल नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी।