
Airtel
उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूसंचार कंपनी रिलायंस जियो की व्यावसायिक लांचिंग से पहले दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में कॉल एवं डाटा की दरें कम करने की होड़ जोर पकड़ती जा रही है। इसी के तहत एयरटेल ने अब मात्र 51 रुपए में एक जीबी 3जी/4जी डाटा देने की पेशकश की है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को एकबार 1498 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इस रिजार्च की वैधता एक साल होगी और इसपर एक जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। इस डाटा के खत्म होने के बाद उन्हें हर 51 रुपए के रिचार्ज पर एक जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा।
एक साल तक उपभोक्ता कितनी ही बार इस रिजार्च का लाभ उठा सकेंगे। इसी तरह के अन्य ऑफर में उपभोक्ताओं को 748 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके तहत भी पहले एक जीबी 3जी/4जी डाटा लाभ मिलेगा और इसके बाद अगले छह महीने तक 99 रुपये के प्रत्येक रिचार्ज पर एक जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा।
एयरटेल इससे पहले 259 रुपए में एक जीबी 3जी/4जी डाटा दिया करती थी। 51 रुपए वाली पेशकश पर गौर करें तो प्रत्येक जीबी डाटा में 208 रुपए यानी 80 प्रतिशत की कटौती की गई है। प्रतिमाह औसतन दो जीबी डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को इससे साल भर में 50 प्रतिशत से अधिक बचत होगी।
प्रति माह दो जीबी डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता पुराने ऑफर के तहत साल भर में कुल 6,216 रुपए डाटा पर खर्च करते हैं। अब यदि वे 1498 रुपए का रिचार्ज करा लेते हैं तो साल भर में 24 जीबी का उनका कुल खर्च 2631 रुपए होगा। यह पुराने खर्च की तुलना में 57.67 प्रतिशत कम होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले एयरटेल डाटा और कॉलरेट कम करने की एक अन्य पेशकश भी कर चुकी है। तब कंपनी ने नये पोस्टपेड उपभोक्ताओं को 999 रुपए के मासिक प्लान पर दो जीबी 3जी/4जी डाटा तथा अनलिमिटेड कॉलिंग और पुराने उपभोक्ताओं के लिए 1,599 रुपए के मासिक प्लान पर पांच जीबी 3जी/4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की पेशकश की थी। इसके अलावा वोडफोन ने भी इसी तरह के पेशकश की घोषणा की थी। वहीं, एयरसेल और भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी कॉलिंग दरें कम की थीं।
Published on:
29 Aug 2016 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
