28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबानी के बेटे की शादी इस लड़की के साथ फिक्स ही समझिए, यहां जानिए लड़की की पूरी कुंडली

आकाश और श्लोका की सगाई की तारीख जल्द ही घोषित की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रसेल मेहता की बेटी श्लोका एक पेशेवर व्यवसायी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Mar 05, 2018

akash ambani

नई दिल्ली। एशिया महाद्वीप के सबसे धनी व्यक्ति भारतीय मूल के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। देश की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि 2018 के अंत तक आकाश अंबानी (26) की शादी देश के मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हो सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि अंबानी और मेहता परिवार की ओर से इस विषय पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हालांकि सूत्र यह भी कहते हैं कि आकाश और श्लोका की सगाई की तारीख जल्द ही घोषित की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रसेल मेहता की बेटी श्लोका एक पेशेवर व्यवसायी हैं। फिलहाल में वे रोजी रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं, जो एक हीरा कारोबार है। इसके साथ ही श्लोका ConnectFor नाम की संस्था की को-फाउंडर भी हैं। श्लोका की संस्था ConnectFor तमाम एनजीओ और वॉलंटियर्स के बीच संबंध बनाने में अहम भूमिका निभाती है। खास बात ये है कि श्लोका ने 5 साल तक स्कूली पढ़ाई भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही की है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली खबरों के मुताबिक आकाश और श्लोका की मुलाकात भी इसी स्कूल में ही हुई थी।

प्रारंभिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए श्लोका ने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एन्थ्रोपॉलोजी की शिक्षा ली। जिसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। बताते चलें कि श्लोका को आकाश की बहन ईशा अंबानी के साथ भी कई बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं अंबानी और मेहता परिवार को भी आपस में काफी घुले-मिले हुए हैं। गौरतलब है कि आकाश अभी रिलायंस टेलीकॉम में जियो का बिज़नेस संभालते हैं।