27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑल टाइम हाई पर इन्फोसिस, इस मामले में बनी देश की चौथी कंपनी

  इन्फोसिस का शेयर एक दिन पहले कारोबार के दौरान 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1658.70 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। साथ ही 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 1654.10 रुपए पर बंद हुआ। इसका असर यह हुआ कि कंपनी का मार्केट कैप 704,495.38 करोड़ रुपए के पार चला गया।

2 min read
Google source verification
infosys

नई दिल्ली। आईटी के क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस ने आज नया मुकाम हालिस किया। इससे पहले देश की सिर्फ तीन कंपनियों को यह गौरव हासिल है। दरअसल, इन्फोसिस ( Infosys ) का मार्केट कैप ( Market Cap ) 7 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। यह मुकाल हासिल करने वाली इन्फोसिस देश की चौथी कंपनी है। कंपनी का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1658.70 रुपए के ऑल टाइम हाई ( All time high ) पर पहुंच गया और 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 1654.10 रुपए पर बंद हुआ। इसका असर यह हुआ कि कंपनी का मार्केट कैप 704,495.38 करोड़ रुपए के पार चला गया।

Read More:

- इंडियन बैंक में है आपका अकाउंट तो 01 अक्टूबर से पहले कर लें ये काम, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें

- केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को दे रही है 50% की छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

आरआई सबसे बड़ी कंपनी

इस पहले इस उपलब्धि को हासिल करने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ), टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services ) और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ( HDFC Bank Ltd ) का नाम शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1345027.89 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी है। टीसीएस का मार्केट कैप 1214823.96 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का 793554.87 करोड़ रुपए है।

2020 में कंपनी के शेयर में 72 फीसदी का उछाल

अपडेट के मुताबिक इन्फोसिस का शेयर पिछले एक साल में 72 फीसदी बढ़ा है। साल 2021 में अब तक 31.71 फीसदी उछल इन्फोसिस के शेयर में आ चुका है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से इस शेयर में 5.18 फीसदी यानी 81 रुपए की तेजी आ चुकी है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 23 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए रेवेन्यू अनुमान बढ़ाकर 14 से 16 फीसदी का रखा है।

Read More:

- PNB में खुलवाएं ये खाता, केवल 500 रुपए जमा कर पाएं मोटा मुनाफा

- Post Office PPF Scheme: हर रोज 70 रुपए जमा करने से मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखों का फंड

- 73.5 रुपए महंगी हुई एलपीजी सिलेंडर, महंगा हो सकता है खाने-पीने का सामान