28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone 7 और 7 प्लस के खरीदारों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर, ऐसे मिलेगा फायदा

ऑफर 7 अक्टूबर से भारत में आईफोन की लेटेस्ट मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ शुरू हो गया है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pritesh Gupta

Oct 07, 2016

iPhone 7 and 7 Plus

iPhone 7 and 7 Plus

नई दिल्ली. स्नैपडील ने आईफोन-7 और 7 प्लस के लिए अमरीकन एक्सप्रेस के साथ एक शानदार डील की है, इसके तहत ये दोनों मॉडल्स खरीदते समय एक मेंबर कार्ड के जरिए 10 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 7 अक्टूबर से भारत में आईफोन की लेटेस्ट मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ शुरू हो गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 60 हजार रुपए है। इस डिस्काउंट ऑफर को पहले से चल रहे एक्सचेंज ऑफर या जीरो कॉस्ट ईएमआई के साथ क्लब भी किया जा सकता है।

टाटा क्लिक पर भी 10 हजार का कैशबैक

भारत में आईफोन स्नैपडील के अलावा टाटा क्लिक पर भी उपलब्ध है। टाटा क्लिक से भारत में जारी हुए एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 10 हजार का कैशबैक ऑफर मिलेगा। आईफोन के ये नए मॉडल्स 32जीबी, 128जीबी और 256जीबी में सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड वैरिएंट्स में उपलब्ध है। जेट ब्लैक वैरिएंट सिर्फ 128जीबी और 256जीबी में ही मिलेगा।

ये हैं फीचर्स

आईफोन-7 में 4.7 इंच डिस्प्ले होगी, जबकि 7 प्लस में 5.5 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले होगा, दोनों मॉडल्स में क्वाड कोर एप्पल ए-10 फ्यूजन प्रोसेसर होगा, कंपनी का दावा है कि यह अब तक के प्रोसेसर की तुलना में 40 फीसदी तेज होगा। आईओएस-10 लैस आईफोन-7 में 12 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है, जबकि 7 प्लस में ड्युअल 12 मेगापिक्सल कैमरे हैं, जिनमें से एक वाइड एंगल और एक टेलीफोटो लैंस हैं। आईपी67 रेटिंग वाला यह फोन पानी और धूल दोनों से सुरक्षित है, यह फीचर एप्पल के फोन में पहली बार जोड़ा गया है।