11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनने की दौड़ में एपल

दिग्गज टेक कपंनी एपल अब एक ट्रिलियन डॉलर (65 लाख करोड़ रुपए) की कंपनी बनने के करीब है।

2 min read
Google source verification
apple company

apple

वॉशिंगटन. 900 बिलियन डॉलर का मूल्य होने के साथी ही दिग्गज टेक कपंनी एपल अब एक ट्रिलियन डॉलर (65 लाख करोड़ रुपए) की कंपनी बनने के करीब है। एपल की इस समय अच्छी कमाई हो रही है और निवेशकों की आईफोन एक्स के लिए बेताबी बड़ी वजह है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि एपल एक ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य 12 से 18 माह में हासिल कर लेगा। गौरतलब है कि एपल को एक ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनने के लिए सिर्फ 200 बिलियन डॉलर की जरूरत है। एक ट्रिलियन बराबर एक लाख करोड़ रुपए होता है।

क्या एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य की पहली कंपनी होगी एपल?
नहीं : वर्ष 2007 में तेल और गैस निर्माता कंपनी पेट्रो चाइना शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य की कंपनी बन चुकी है। इसलिए एपल पहली कंपनी नहीं होगी जो एक ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल करेगी।

क्या एपल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है?

हां : एपल सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी है। विश्लेषकों के मुताबिक सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको का मूल्य दो ट्रिलियन डॉलर का है। विश्लेषकों को मानना है कि अरामको अगले साल अपना आईपीओ ला सकती है। माना जा रहा है कि यह इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

यह हैं दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां
दुनियाभर की कंपनियों में इस समय एपल पहले नंबर पर है। वहीं चीन की दिग्गज टेक कंपनी अलीबाबा और टेंसेंट भी इस साल दुनिया की टॉप १० कंपनियों में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।

कंपनी मूल्य

1. एपल 873.6 बिलियन डॉलर
2. अल्फाबेट 714.2 बिलियन डॉलर

3. माइक्रोसाफ्ट 635.7 बिलियन डॉलर
4. अमेजन 544.5 बिलियन डॉलर

5. फेसबुक 520.1 बिलियन डॉलर
6. अलीबाबा 474.2 बिलियन डॉलर

7. टेंसेंट 467.8 बिलियन डॉलर
8. बर्कशायर हैथवे 446.7 बिलियन डॉलर

9. जॉनसन एंड जॉनसन 370.7 बिलियन डॉलर
10. जेपी मॉर्गन चेज 340.5 बिलियन डॉलर

11. एक्सॉन मोबिल 340.0 बिलियन डॉलर

भारत की 5 बड़ी कंपनियों जितनी एपल
कंपनी मूल्य

रिलायंस 88.8 बिलियन डॉलर
टीसीएस 79.7 बिलियन डॉलर

एचडीएफसी बैंक 72.6 बिलियन डॉलर
आईटीसी 48.4 बिलियन डॉलर

एसबीआई 44.8 बिलियन डॉलर