script1 अप्रैल से पीएफ से लेकर काम करने के घंटे में होंगे बड़े बदलाव, इन प्वाइंट से समझें क्या है सरकार का प्लान | April 1, there will be major changes from PF to working hours | Patrika News

1 अप्रैल से पीएफ से लेकर काम करने के घंटे में होंगे बड़े बदलाव, इन प्वाइंट से समझें क्या है सरकार का प्लान

Published: Mar 31, 2021 12:22:06 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

1 अप्रैल से प्रॉविडेंट फंड के साथ काम करने के घंटे और सैलरी जैसे कई नियमों में बदलाव किया जा सकता है।

Code on Wages Bill 2021

Code on Wages Bill 2021

नई दिल्ली: 1 अप्रैल से नए वित्‍त वर्ष 2021-22 की शुरुआत होने के साथ नौकरीपेशा लोगों के नियमों में काफी बदलाव होने वाला है। इन बदलावों में जो लोग नौकरी करते हैं उनके प्रॉविडेंट फंड के साथ काम करने के घंटे और सैलरी जैसे कई नियमों में बदलाव किया जा सकता है। इतना ही नही आपकी ग्रैच्युटी और पीएफ के बढ़ने से आपको राहत तो मिलेगी लेकिन आपको मिलने वाला वेतन कम हो जाएगा।

केंद्र सरकार की ओर से जो विधेयक के नियमों को लेकर अभी भी चर्चा चल रही है। इसे लागू करने को लेकर अभी विचार विमर्श किया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल संसद में पास किए गए तीन मजदूरी संहिता विधेयक वजह से ये बदलाव हो सकते हैं। इन विधेयकों के इस साल 1 अप्रैल 2021 से लागू होने की संभावना है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के बदलाव हो सकते हैं?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो