
Post Office Small Saving Schemes Kisan Vikas Patra
अगर आप भी सरकारी योजनाओं में निवेश करने का विचार कर रहे हैं और एक ऐसी सरकारी स्कीम खोज रहे हैं जिसमे आपको सुरक्षा के साथ अच्छा रिटर्न मिले तो आप सरकार की स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में पैसा लगा सकते हैं। आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना वर्ष 2015 में शुरू तो असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए की गई थी, लेकिन इस योजना में 18 से 40 वर्ष की कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं, जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है। इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है।
आखिर क्या है अटल पेंशन योजना:
अटल पेंशन स्कीम में आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है। इस योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिक से अधिक से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। इस पेंशन योजना के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
क्या है इसका लाभ:
आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे।
कैसे मिलेंगे हर महीने 10,000 रुपए:
अगर कोई शख्स 18 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए सिर्फ प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं, जिससे 60 साल की उम्र के बाद उन्हें दोनों को मिलाकर हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
यह भी पढ़ें-1 अप्रैल से PF के पैसे पर भी लग सकता है टैक्स
समझिए इसके पीछे की गणित को:
इस योजना में हर महीने 1000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए प्रति माह केवल 42 रुपये जमा करने होंगे। वहीं 2000 रुपये पेंशन के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये मासिक पेंशन के लिए हर महीने 168 रुपये जमा करने होंगे।
टैक्स में भी मिलता है बेनिफिट:
अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसमें से सब्सक्रीइबर्स के टैक्सेबल इनकम को घटा दिया जाता है। इसके अलावा स्पेशल मामलों में 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस तरह इस योजना में 2 लाख रुपये तक का डिडक्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें-SBI के ग्राहक कर सकते हैं 1.50 लाख रुपए की टैक्स बचत, बस घर बैठे करना होगा ये काम
Updated on:
23 Feb 2022 05:47 pm
Published on:
23 Feb 2022 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
