
दिग्गज बैंकिंग कंपनी सिटी बैंक अपने उपभोक्ता बैकिंग बिजनेस को भारत में बेचने जा रहा है। सिटी बैंक को खरीदने की लिस्ट में पहले से ही एक्सिस बैंक आगे चल रहा है। सूत्रों की माने तो इन दोनों के बीच डील फाइनल हो गई है जिसकी आज यह घोषणा भी कर सकते हैं। सिटी बैंक के अनुसार यह निर्णय रणनीतिक समीक्षा के हिस्से के रूप में लिया गया है। इसके साथ ही सिटी बैंक भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, पोलैंड, रूस, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम में अपना उपभोक्ता बिजनेस बेच रहा है। हालांकि सिटी बैंक केवल उपभोक्ता बिजनेस बेच रहा है जिसमें वह कस्टमर सर्विस देता था। सिटी बैंक के बाकी बिजनेस अभी चलते रहेंगे।
31 मार्च 2021 के डाटा के अनुसार भारत में सिटी बैंक के पास 68,747 करोड़ रूपए के ऋण और 1.66 ट्रिलियन रूपयों की राशि थी। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार फरवरी में इसके क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या 2.55 मिलियन थी।
सिटी बैंक बिकने के बाद ग्राहको पर क्या पड़ेगा असर
सिटी बैंक अपने उपभोक्ता बिजनेस में बैकिंग के साथ क्रेडिट कार्ड बिजनेस भी इसके बाद अब ग्राहकों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या मेरा वहां पर अकाउंट है तो मेरा क्या होगा? मैं सिटी बैंक का क्रैडिट कार्ड यूज करता हूं तो मेरे क्रैडिट कार्ड का क्या होगा? क्या मेरा क्रैडिट कार्ड या बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा? इस तरह के कई सवाल ग्राहको मन में आ रहे है तो ग्राहको को चिंता करने की बात नहीं है इसमें अगर यह डील फाइनल होती है तो सिटी बैंक का कारोबार एक्सिस बैंक के पास चला जाएगा। इसके साथ ही सिटी बैंक और एक्सिस बैंक घोषणा के समय यह भी बताएंगे की ग्राहको को क्या फिर से केवाईसी कराना पड़ेगी। आप बिना किसी चिंता के अभी सभी सर्विस का आनंद लीजिए। आगे जो भी होगा उसके बारे में सिटी बैंक, एक्सिस बैंक के साथ भारतीय रिजर्व बैंक भी आपको सूचित करेगा कि आपके उपर क्या असर पड़ेगा। आपको इसके बाद क्या करना पड़ेगा।
Published on:
30 Mar 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
