scriptबजाज फाइनेंस के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 350% से अधिक का दिया रिटर्न | Bajaj finance multibagger stock gave 350 percent return to investors | Patrika News
कारोबार

बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 350% से अधिक का दिया रिटर्न

 
बजाज फाइनेंस का एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 12 साल में 350 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 2009 में एक लाख का निवेश किया तो आज उसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ हो गई है।

Jul 26, 2021 / 06:55 pm

Dhirendra

bajaj finance stock
नई दिल्ली। कोरोना की पहली लहर के बाद शेयर बाजार ( Stock Market ) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ऐसा इसलिए कि 2021 में कई स्टॉक्स में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। इसमें स्मॉलकैप और मिडकैप सभी तरह शेयर्स शामिल हैं। बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finance ) इन्हीं में से एक है जिसने निवेशकों को मालामाल बनाया है। 12 साल पहले बजाज फाइनेंस के जिस स्टॉक की कीमत सिर्फ 17.64 रुपए थी आज उसी स्टॉक की कीमत 6,177.05 रुपए है। यानि 12 सालों पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 349 फीसदी का इजाफा कमाकर दिया है।
यह भी पढ़ें

Motor Insurance Claim: एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च की नई सेटलमेंट स्कीम, फटाफट मिलेगा क्लेम

एनएसई में 2002 में हुआ था लिस्ट

बजाज फाइनेंस का multibagger शेयर 5 जुलाई 2002 को एनएसई में लिस्ट हुआ था। 2002 में इस स्टॉक का प्राइस 5.75 रुपए था। साल 2008 तक इस स्टॉक का प्राइस करीब 45 रुपए तक बढ़ गया था। पिछले 12 वर्षों में इस स्टॉक का मूल्य लगभग 350 गुना बढ़ा है। वहीं पिछले 5 सालों का चार्ट देखें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 495 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
1 लाख बन गए 3.5 करोड़

अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था और पूरी अवधि के दौरान निवेश किया था तो इसका 1 लाख पिछले 6 महीनों में 1.25 लाख के करीब हो गया है। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख लगभग 1.95 लाख रुपए हो गया होगा।इसी तरह किसी निवेशक ने 2009 में वैश्विक मंदी के बाद या लगभग 12 साल पहले इस काउंटर में निवेश किया होगा तो आज उसका 1 लाख का निवेश लगभग 3.5 करोड़ हो गया होगा। ऐसा इसलिए कि इस अवधि में बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत पहले की तुलना में 350 गुना हो गई है।

Home / Business / बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 350% से अधिक का दिया रिटर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो