
नई दिल्ली। कोरोना की पहली लहर के बाद शेयर बाजार ( Stock Market ) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ऐसा इसलिए कि 2021 में कई स्टॉक्स में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। इसमें स्मॉलकैप और मिडकैप सभी तरह शेयर्स शामिल हैं। बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finance ) इन्हीं में से एक है जिसने निवेशकों को मालामाल बनाया है। 12 साल पहले बजाज फाइनेंस के जिस स्टॉक की कीमत सिर्फ 17.64 रुपए थी आज उसी स्टॉक की कीमत 6,177.05 रुपए है। यानि 12 सालों पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 349 फीसदी का इजाफा कमाकर दिया है।
एनएसई में 2002 में हुआ था लिस्ट
बजाज फाइनेंस का multibagger शेयर 5 जुलाई 2002 को एनएसई में लिस्ट हुआ था। 2002 में इस स्टॉक का प्राइस 5.75 रुपए था। साल 2008 तक इस स्टॉक का प्राइस करीब 45 रुपए तक बढ़ गया था। पिछले 12 वर्षों में इस स्टॉक का मूल्य लगभग 350 गुना बढ़ा है। वहीं पिछले 5 सालों का चार्ट देखें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 495 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
1 लाख बन गए 3.5 करोड़
अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था और पूरी अवधि के दौरान निवेश किया था तो इसका 1 लाख पिछले 6 महीनों में 1.25 लाख के करीब हो गया है। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख लगभग 1.95 लाख रुपए हो गया होगा।इसी तरह किसी निवेशक ने 2009 में वैश्विक मंदी के बाद या लगभग 12 साल पहले इस काउंटर में निवेश किया होगा तो आज उसका 1 लाख का निवेश लगभग 3.5 करोड़ हो गया होगा। ऐसा इसलिए कि इस अवधि में बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत पहले की तुलना में 350 गुना हो गई है।
Updated on:
26 Jul 2021 06:55 pm
Published on:
26 Jul 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
