
नई दिल्ली। नए साल के साथ-साथ मोदी सरकार ने देश की जनता को कई अच्छे गिफ्ट दिए। जिसका लाभ देश के सभी 130 करोड़ भारतीय उठा सकेंगे। तो वहीं अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसके तहत आपकी जेब पर छूरी फेरने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। और 20 जनवरी से आपकी जेब कटनी शुरु हो जाएगी। खास बात तो ये है कि इस बार आपकी आंखों के सामने ही आपकी जेब काटी जाएगी और आप मजबूरी में जेब कटवाएंगे भी।
बता दें कि नए साल के तोहफे के रूप में बैंक ज़बरदस्ती आपकी जेब काटने के लिए जो प्लान बनाया था, वो अब लगभग पूरी तरह से लागू हो चुका है। 20 जनवरी से बैंकिंग सेवाओं के कई तरह के नियम बदले जा रहे हैं। इसके अंतर्गत बैंकों में पैसा जमा करने के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा चेक के ज़रिए पैसा निकालने के लिए अब आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इसके अलावा कुछ और भी ऐसी सेवाएं हैं, जिनके लिए अब आपको 20 जनवरी से पैसे देने होंगे। कहने का सीधा मतलब ये है कि इन सभी सेवाओं के लिए बैंक आपसे पैसे मांगेगा नहीं, बल्कि चुपचाप आपके अकाउंट से पैसे काट लेगा।
एक तो पहले से तमाम तरह की सेवाओं के लिए बैंक हमसे पैसे वसूल रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब फिर से बैंक नए तरह से पैसा वसूलने की तैयारियों में जुट गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये है कि एक ओर जहां मोदी सरकार देश के सभी लोगों को बैंक से जोड़ने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार बैंकों की ऐसी नीतियों को हरी झंडी भी दिखा रही है जो बैंक ग्राहकों को जबरन बैंकिंग से दूर करने वाली दिखाई पड़ रही हैं।
नए नियमों के मुताबिक आप अपने अकाउंट में एक दिन में सिर्फ 50 हज़ार रुपये ही जमा करा सकते हैं। इसके बाद प्रति हज़ार ढाई रुपये चार्ज के तौर पर देना होगा। तो वहीं दूसरी ओर सीए, सीसी और ओडी खातों में आप सिर्फ 25 हज़ार रुपये ही जमा करा सकते हैं। इसके बाद प्रति हज़ार ढाई रुपये चार्ज के तौर पर भुगतान करना होगा।
Published on:
08 Jan 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
