
Big fall in stock market, Sensex and Nifty both on red mark, today stock market update, bse, nse
ग्लोबल आर्थिक मंदी के खबरों के बीच आज भारतीय शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इस हफ्ते के पहले करोबारी दिन सेंसेक्स ( Bombay Stock Exchange) 1500 और निफ्टी (National Stock Exchange) 370 ओपन हुए हैं और 11 बजे तक BSE में 1.43% के साथ 839.39 अंक और NSE में 1.40% के साथ 245 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं भारतीय रुपया भी अमरीकी डॉलर के मुकाबले ऑलटाइम लो 80.12 पर पहुंच गया है।
वहीं इससे पहले अमरीकी शेयर मार्केट में पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को डाऊ जोंस 3.03% की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में भी 3.94% की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद से ही शेयर मार्केट एक्सपर्ट बता रहे थे कि इस गिरावट का असर भारतीय शेयर मार्केट में भी पड़ सकता है।
शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अमरीकी अर्थव्यवस्था इस समय संकट में चल रहा है, जिसको बचाने को लेकर यूएस फेडरल रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इस खबर ने पूरे अमरीकी मार्केट को हिला कर रख दिया। इसके साथ ही ग्लोबल आर्थिक मंदी को लेकर भी लगातार खबर बनी हुई है कि आने वाले समय में दुनिया भर में मंदी देखने को मिल सकती है एक यह भी वजह अमरीकी मार्केट की गिरावट की बन रही है, जिसका भारतीय शेयर मार्केट में भी असर देखने को मिल रहा है।
- हिन्दुस्तान युनिलिवर (HINDUNILVR)
- ब्रिटानिया(BRITANNIA)
- मारुति (MARUTI)
- नेस्ले(NESTLEIND)
- टाटाकॉनसम (TATACONSUM)
- टेक महिंद्रा (TECHM)
-इंफोसिस (INFY)
-HCL टेक (HCLTECH)
- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (HINDALCO)
- जेएसडब्ल्यू स्टील (JSWSTEEL)
-एजिस लॉजिस्टिक्स (AEGISLOG)
-सूर्या रौशनी (SURYAROSNI)
-नेल्को (Nelco)
-जुबिलेंट फ़ार्मोवा (JUBLPHARMA)
-पाली मेडिक्योर (POLYMED)
-नौकरी (NAUKRI)
-टाटा एलेक्सी(TATAELXSI)
-टेक महिंद्रा (TECHM)
-इजमाइट्रिप(EASEMYTRIP)
- सिटी यूनियन बैंक (CUB)
Published on:
29 Aug 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
