
नई दिल्ली। बिटकॉइन के भाव में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को बिटक्वाइन $34000 के नीचे बनी रही। coinmarketcap.com इंडेक्स पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटों में 1.89 प्रतिशत गिरकर $33,813.12 पर आ गई है। दूसरी तरफ दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ कार्रवाई जारी कार्रवाई की वजह से मिड अप्रैल के उच्च स्तर से लेकर अब तक की अवधि में इसे लगभग 50 प्रतिशत का ऐतिहासिक नुकसान हुआ है। जबकि दूसरी तिमाही में बिटकॉइन में लगभग 40 प्रतिशत गिरावट आई है। इसे क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास में सबसे बड़ी तिमाही गिरावट में से एक माना जा रहा है। यह गिरावट $30,000 से नीचे जाने पर निवेशकों के लिए परेशानी का सबब साबित हो सकता है।
गिरावट के बावजूद निवेशकों में साख बरकरार
बिटक्वाइन की Zebpay ट्रेड डेस्क के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में बिटकॉइन काफी रेंज-बाउंड रहा है। $32,500 से $36,500 के स्तर के बीच कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन टैपरूट अपग्रेड जल्द ही होने वाला है। जबकि समान कीमतों का असर अभी सामने आना बाकी है। इस विकास का परिसंपत्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसके बावजूद बिटक्वाइन की स्थिति अच्छी है और निवेशकों के बीच पसंदीदा क्वाइन बना हुआ है। एक ग्लोबल क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक बिटक्वाइन $30,000 के नीचे जाने पर मुश्किलों का दौर शुरू हो सकता है। इसका असर अन्य altcoins की कीमत पर भी हो सकता है।
6 जुलाई 2021 को दुनिया की टॉप क्रिप्टोकरेंसी का भाव:
1. Bitcoin $33,930 ( 24 घंटे में -1.89% बदलाव )
2. Ethereum $2235.90 ( 24 घंटे में -1.10% बदलाव )
3. Binance Coin $305.16 ( 24 घंटे में 1.95% बदलाव )
4. Cardano $1.42 ( 24 घंटे में -1.95% बदलाव )
5. Dogecoin $0.235 ( 24 घंटे में - .95% बदलाव )
6. XRP $0.664 ( 24 घंटे में -2.16 बदलाव )
7. Polkadot $15.43 ( 24 घंटे में -1.23% बदलाव )
8. Bitcoin Cash $512.23 ( 24 घंटे में -0.95% बदलाव )
9. Litecoin $138.74 ( 24 घंटे में -1.86% बदलाव )
इंटीग्रेटेड क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज लॉन्च करने वाला देश बना फिलीपींस
इस बीच फिलीपींस स्टॉक एक्सचेंज एक इंटीग्रेटेड क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज लॉन्च करने वाला पहला स्टॉक एक्सचेंज बन गया। फिलीपींस स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी बयान के मुताबिक एक असेट्स क्लास के रूप में क्रिप्टोकरेंसी के महत्व को और ज्यादा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
Updated on:
06 Jul 2021 05:28 pm
Published on:
06 Jul 2021 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
