
Bitcoin: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद (US President Donald Trump) संभालने वाले है, दुसरी ओर बिटकॉइन 100,000 डॉलर के स्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बिटकॉइन, जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है, को लेकर क्रिप्टो समर्थक ट्रंप के रुख के चलते इसकी कीमतों में इस तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है। 12 नवंबर मंगलवार को बिटकॉइन की कीमत 87,880 डॉलर के करीब रही। अमेरिकी चुनाव के बाद से ही इस क्रिप्टोकरेंसी(Crypto currency) की कीमतों में लगभग 30% का इजाफा हो चुका है। क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मूल्यो के प्रति ट्रंप के सकारात्मक रुख के चलते इसे और अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
डेवीरे ग्रुप के सीईओ निगेल ग्रीन का मानना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर 2025 के शुरुआती महीनों तक बिटकॉइन की कीमत 100,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। ग्रीन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह सिर्फ शुरुआत है, क्योंकि संभावित ट्रंप प्रशासन के तहत क्रिप्टोकरेंसी और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।" उनका कहना है कि ट्रंप का क्रिप्टो समर्थक दृष्टिकोण बिटकॉइन और डिजिटल परिसंपत्ति बाजार के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
ग्रीन का मानना है कि यह Bitcoin के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस साल बिटकॉइन में पहले ही 93% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के क्रिप्टो को विनियमित करने के जनादेश और इसे एक रणनीतिक परिसंपत्ति वर्ग में शामिल करने की योजना से बिटकॉइन को बहुत बड़ा समर्थन मिल सकता है।
डेवेरे ग्रुप के सीईओ ग्रीन के अनुसार, "यह मुद्रास्फीति की पृष्ठभूमि में निवेशकों को घटती क्रय शक्ति के खिलाफ सुरक्षा के रूप में बिटकॉइन (Bitcoin) की ओर रुख करने के लिए प्रेरित कर रहा है।" वहीं, जेबपे के सीओओ राज करकरा का कहना है कि अधिक निवेशकों के बिटकॉइन की ओर आने से इसकी कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।
Updated on:
12 Nov 2024 06:28 pm
Published on:
12 Nov 2024 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
