1. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन कटौती
– पेट्रोल आज13 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
– डीजल के दाम हुए 11 पैसे प्रति लीटर हुए कम
2. शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बढ़त
– सेंसेक्स में 122 अंकों की तेजी
– निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ आगे
3. 20 जून को होने जा रही है जीएसटी काउंसिल की बैठक
– काउंसिल की बैठक में हो सकते हैं कई अहम फैसले
– कंपनियों की खरीद फरोख्त पर ई-इनवायस पर हो सकता है विचार
4. मोदी सरकार 10 लाख रुपए नकद वालों पर लगा सकती है टैक्स
– बजट से पहले इस मामले में मंत्रीमंडल में हुआ विचार विमर्श
– अभी तक अंतिम रूपरेखा को नहीं किया गया है तैयार
5. केटीएम ने बढ़ाई 125 ड्यूक की कीमतें
– 5 हजार रुपए का किया है इजाफा
– दो महीने पहले बढ़ाए थे 7000 रुपए