1. चार दिन बाद थमा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला
– पिछले चार दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही कटौती
– नई दिल्ली में 70 रुपए से नीचे आ चुके हैं पेट्रोल के दाम
– 29 मई के बाद से अब तक डीजल 3 रुपए हो चुका है सस्ता
2. शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी
– संसद सत्र शुरू होने से पहले बाजार से अच्छे संकेत
– सेंसेक्स और निफ्टी में देखने को मिल रही है बढ़त
3. बिड़ला सूर्या लिमिटेड के निदेशक यशोवर्धन बिड़ला को मिला नोटिस
– नहीं चुकाया कज़ऱ्, यूको बैंक ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया
– जीडी बिड़ला के भाई के परपौते हैं यशोवर्धन बिड़ला
4. सरकार लेकर आ रही है बड़ा आयकर सुधार
– बजट के बाद लोगों के सामने लाया जाएगा मसौदा
– ज्यादा जानकारी देने के मूड में नहीं है अधिकारी
5. आज तय हो सकता है जेट एयरवेज का भविष्य
– कर्ज देने वाले बैंकों की आज हो रही है मीटिंग
– कई अहम मसलों पर दिखाई जा सकती है हरी झंडी