11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक फ्राइडे ने बेजोस को 100 बिलियन डॉलर का मालिक बनाया

18 साल बाद 12 अंकों का आंकड़ा छूने वाले अमेजन सीईओ पहले व्यक्ति बने

2 min read
Google source verification
Jeff Bezos

Jeff Bezos

न्यूयॉर्क. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ 53 वर्षीय जेफ बेजोस दुनिया के ऐसे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने 18 साल बाद 12 अंकों का आंकड़ा छुआ है। ब्लैक फ्राइडे के दिन हुई महासेल ने बेजोस को 100.3 बिलियन डॉलर (6.5 लाख करोड़ रुपए) का मालिक बना दिया है। सिर्फ एक दिन में बेजोस ने 14 हजार करोड़ रुपए कमा लिए। इससे पहले उनकी संपत्ति 97.9 बिलियन डॉलर थी। यह पिछले साल हुई सेल से 18.4 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले 1999 में माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिलगेट्स ने 12 अंको का आंकड़ा छुआ था।


2.1 लाख करोड़ संपत्ति बढ़ी इस साल
इस साल अमेजन के शेयर्स में 58 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ बेजोस की आमदनी में करीब 32.6 बिलियन डॉलर (2.1 लाख करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ इस हफ्ते में ही अमेजन के शेयरों में ५ फीसदी की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि बेजोस ने अक्टूबर में बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। बेजोस की कंपनी अमेजन के शेयरों में पिछले तीन साल में अभूतपूर्व वृद्ध हुई है।

बफे से 650 अरब रुपए ज्यादा संपत्ति
अमेजन के संस्थापक 1998 में कंपनी के स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही अरबपति बन गए थे। तब वॉरेन बफे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे। लगभग 20 साल बाद आज बेजोस की संपत्ति बफे से 650 अरब रुपए ज्यादा है।

68 अरब रुपए थी 1998 में नेटवर्थ
बेजोस ने 1998 में लगभग 42 करोड़ रुपये में सिएटल के उपनगरीय इलाके मेडिना में 5.5 एकड़ का वॉटरफ्रंट एस्टेट खरीदा था। तब अमेजन को शेयर बाजार में लिस्ट हुए साल भर हो गया था और उनकी नेटवर्थ 68 अरब रुपए थी। तब इस एस्टेट की कीमत उनकी नेटवर्थ का महज 0.625 फीसदी थी। तब से बेजोस और उनकी पत्नी ने उस एस्टेट से सटी कई प्रॉपर्टीज खरीदी और उसकी बाउंड्री को 10 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला दिया है। अभी इसकी कीमत लगभग 455 करोड़ रुपए है।


ये हैं टॉप 3 सबसे अमीर व्यक्ति
जेफ बेजोस : 6.5 लाख करोड़ रुपए
बिल गेट्स : 5.7 लाख करोड़ रुपए
वॉरेन बफे : 5.1 लाख करोड़ रुपए