
Budget 2022 will be presented Digital FM Nirmala Sitharaman (PC: Business Today)
आज 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेंगी। इस बार भी सरकार डिजिटल बजट पेश करेगी जिसकी कुछ ही भौतिक प्रतियां उपलब्ध होंगी। 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में टैक्स प्रपोज़ल और फाइनेंशियल स्टेटमेंट से जुड़े दस्तावेजों की होनी वाली छपाई में कटौती करने का निर्णय लिया है। कोरोना को देखते हुए इस बार परंपरागत हलवा समारोह को भी छोड़ दिया गया है। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जाएगा और तब ही वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू होगा। बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा। 31 जनवरी को संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की गई थी।
कैसे होती है छपाई?
एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी पेपरलेस बजट पेश करने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 'बजट दस्तावेज अधिकतर डिजिटल रूप से ही उपलब्ध होंगे।'
भौतिक रूप से इसकी कुछ ही प्रतियां उपलब्ध होंगी। बजट दस्तावेजों की छपाई कई सौ प्रतियों में होती रही है। इसी कारण छपाई से जुड़े कर्मचारियों को नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में प्रिंटिंग प्रेस के अंदर कुछ सप्ताह के लिए रहना पड़ता था। बता दें कि वित्त मंत्रालय का कार्यालय भी नॉर्थ ब्लॉक में ही है।
नहीं होगी हलवा सेरेमनी
बजट के लिए कर्मचारियों को अपने घर परिवार से अलग रहना पड़ता इसीलिए बजट दस्तावेज की छपाई का काम परंपरागत ‘हलवा समारोह’ से शुरू होता रहा है। इस बार कोरोना के कारण हलवा सेरेमनी नहीं हुई। हर साल बजट से पहले secratariate के नार्थ ब्लॉक में बड़ी सी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है जिसे बाद में वित्त मंत्री और राज्य वित्त मंत्री सभी को बांटते हैं।
यह भी पढ़े - जनता के अनुकूल, सुधारवादी बजट की उम्मीद-बजाज
सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने घटाई बजट प्रतियां
बता दें कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही बजट प्रतियों की छपाई का काम कर दिया है शुरुआत में पहले पत्रकारों और बाहरी विश्लेषकों को दी जाने वाली प्रतियों को कम किया। इसके बाद कोरोना महामारीफिर के प्रकोप का हवाला देते हुए लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को प्रदान की गई प्रतियों को कम कर दिया गया।
यह भी पढ़े - बजट से पहले 1 फरवरी को बुलाई गई विधायक दल की बैठक, यह है अहम कारण
Updated on:
01 Feb 2022 07:35 am
Published on:
27 Jan 2022 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
