script1 फरवरी को वित्तमंत्री पेश करेंगी बजट, KTR ने हैदराबाद के लिए मांगा विशेष पैकेज | Budget 2023: Finance Minister Nirmala Sitharaman will present budget on February 1, KTR seeks special package for Hyderabad | Patrika News

1 फरवरी को वित्तमंत्री पेश करेंगी बजट, KTR ने हैदराबाद के लिए मांगा विशेष पैकेज

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 08:39:02 pm

1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने केंद्रीय बजट 2023 में हैदराबाद के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। इससे पहले आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद में तैयारियों का जायजा लिया।

budget-2023-finance-minister-nirmala-sitharaman-will-present-budget-on-february-1-ktr-seeks-special-package-for-hyderabad.jpg

Budget 2023: Finance Minister Nirmala Sitharaman will present budget on February 1, KTR seeks special package for Hyderabad

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी। परंपरा के मुताबिक बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा, जिसे संसद टीवी के ऑफिशियल चैनल और नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन सहित अन्य न्यूज चैनलों के माध्यम से देखा जा सकेगा। बजट भाषण के बाद केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप में पूरा बजट हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अपलोड हो जाएगा। इससे पहले तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने केंद्रीय बजट 2023 में हैदराबाद के लिए विशेष पैकेज की मांग की है।
बयान जारी करते हुए केटी रामाराव ने 6.250 करोड़ रुपए की हैदराबाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मांगी है। इसके साथ ही राव ने 254 करोड़ रुपए का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है जो कथित तौर पर पांच साल से लंबित है। सड़कों के निर्माण के लिए के टी रामा राव ने केंद्रीय बजट 2023 में विशेष पैकेज के तहत 800 करोड़ रुपए की मांग की है। इसके अलावा एक अन्य परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपए की मांग की है।
मूसी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट व एक्सप्रेसवे के लिए 14,000 करोड़ की मांग
हैदराबाद के लिए एक विशेष पैकेज की मांग के तहत रामाराव ने मूसी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट और ईस्ट-वेस्ट एक्सप्रेसवे के विकास के लिए 14,000 करोड़ रुपए की मांग की है। इसके साथ ही रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (MRTS) के लिए 15% इक्विटी के रूप में 450 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की मांग की है।
 
इस बार भी पेपरलेस फॉर्मेट में पेश होगा बजट
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार भी बजट पेपरलेस फॉर्मेट में पेश करेंगी, जिसे 2020 से शुरू किया गया है। इससे पहले बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में 26 जनवरी को’हलवा’सेरेमनी का आयोजन किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो