23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 हजार के सोने की चेन, 49000 का कुंडल पहनते हैं CM योगी, 3 साल में इतनी बढ़ी संपत्ति

देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भी महज 12 हजार को मोबाइल फोन अपने पास रखते है।

2 min read
Google source verification
yogi Aditynath

नई दिल्ली। योगी से नेता बने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए अपना नामांकन भर दिया है। नामांकन के दौरान दाखिल किए अपने शपथ पत्र में योगी ने अपने संपत्ति को ब्योरा चुनाव आयोग को दिया। इस ब्यौरे मे योगी के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे। देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भी महज 12 हजार को मोबाइल फोन अपने पास रखते है। योगी नामांकन के दौरान बताया कि उनके पास कुल चल संपत्ति के तौर पर 95.98 लाख रुपए हैं।


पिछले तीन साल में 32 फीसदी बढ़ा है संपत्ति

हमेशा गेरूआ कपड़ों पहनने के अलावा योगी आदित्यनाथ अपने हाथ में घड़ी और कान मे कुंडल और सोने की चेन पहनने के शौकिन हैं। नामांकन के दौराना दाखिल किए अपने पत्र में योगी आदित्यनाथ ने 20 ग्राम वजन के अपने कान की कुंडल की कीमत 49 हजार रुपए बताया है। कान में कुंडल के अलावा आदित्यनाथ सोने की चेन भी पहनते है जिसमें रूद्राक्ष के मनके भी लगे हुए हैं। उनके सोन की चेन का वजन 10 ग्राम है जिसकी कुल कीमत 26,000 रुपए है। नामांकन के लिए दाखिल पत्र के अनुसार पिछले तीन साल में योगी आदित्यनाथ की संपत्ति मे 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा समय मे उनकी संपत्ति 95,98,853 रुपए है जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 72,17,674 रुपए था।


रिवॉल्वर और राइफल भी है योगी आदित्यनाथ के पास

गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुुके योगी ने बताया की लोकसभी से मिलने वाला सैलरी व भत्ता ही उनके कमाई का एकमात्र स्त्रोत है। रिपोर्ट के अनुसार मुख्समंत्री आदित्यनाथ के पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी हैं। रिवॉल्वर की कीमत एक लाख रुपए तो वहीं राइफल की कीमत 80 हजार है। उनके पास 21 लाख रुपए के कीमत की दो कार है। 2014 मॉडल की टोयोटा फॉर्चुनर और टोयोटा इनोवा है। उन्होने अपने एफिडेविड 5 बैंक खाते होने की जानकारी दी है।


उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 29 अगस्त को उप-चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 5 सितंबर तक सभी उम्मीदवारों को नामांकन भरने को समय दिया गया था साथ ही वो 8 सितंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते है। इस उप-चुनाव के लिए वोटिंग 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बाज तक होगा और उसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती भी हो जाएगी। उप-चुनाव की सभी प्रक्रिया को 18 सितंबर तक पूरी कर लिया जाएगा।