
Crude oil jumps
उत्पादन कटौती के प्रति ओपेक देशों के प्रतिबद्धता दुहराने से आज कच्चा तेल में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 86 सेंट चढ़कर 57.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
कारोबार के दौरान एक समय यह 57.31 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छूने में भी कामयाब रहा। अप्रैल का अमेरिकी स्वीट क्रूड वायदा 94 डॉलर की बढ़त में 54.72 रुपये प्रति डॉलर बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक के उत्पादन कटौती की प्रतिबद्धता दुहराने से कच्चा तेल में तेजी रही।
संगठन के महासचिव मोहम्मद बार्किंदो ने आज कहा कि जनवरी के आंकड़ों के अनुसार उत्पादन कटौती समझौते का हिस्सा बने देशों ने 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है तथा इस साल कच्चा तेल भंडार में और गिरावट आयेगी।
उन्होंने कहा कि इसमें शामिल सभी देश लक्ष्य के ज्यादा से ज्यादा करीब पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उनके इस बयान से कच्चा तेल को बल मिला है।
Published on:
22 Feb 2017 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
