
डिफेंस सेक्टर स्टॉक्स
Defense Sector Stocks: एक तरफ शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ एक सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर होने की घोषणा की है। इसके बाद आज भारतीय स्टॉक मार्केट में भारी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार दोपहर सेंसेक्स करीब 1000 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, डिफेंस सेक्टर के शेयर धड़ाम हो गए हैं। जो शेयर पिछले कुछ दिनों से धमाल मचा रहे थे, उनमें आज जबरदस्त बिकवाली दिखाई दे रही है। इससे निवेशकों को काफी नुकसान भी हुआ है। ईरान इजराइल युद्ध के तेज होने पर इन शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर की खबर के बाद शेयर धड़ाम हो गये हैं और निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं।
डिफेंस सेक्टर के इस शेयर में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर के सत्र में बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.09 फीसदी या 317.35 रुपये गिरकर 3170 रुपये के करीब ट्रेड करता दिखाई दिया। इस बिकवाली से कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 37,023.21 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 112 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
पारस डिफेंस के शेयर में बीते कई दिनों से शानदार तेजी देखने को मिल रही थी। बीते 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 64.83 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, यह शेयर आज खुलते ही 5 फीसदी टूट गया। मंगलवार दोपहर यह शेयर बीएसई पर 4.95 फीसदी या 85.85 रुपये की गिरावट के साथ 1648 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।
जेन टेक्नोलॉजी के शेयर में भी आज बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई पर मंगलवार दोपहर यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1915 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। कारोबार के दौरान यह शेयर न्यूनतम 1902 रुपये तक गया। आज से पहले तक इस शेयर में लगातार कई अपर सर्किट लगे थे। बीते एक साल में इस शेयर ने 63 फीसदी रिटर्न दिया है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में भी आज मंगलवार को बिकवाली देखने को मिल रही है। यह शेयर आज 3358 रुपये पर खुला और कारोबारी सत्र में गिरकर न्यूनतम 3261.75 रुपये तक चला गया। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है।
डिफेंस सेक्टर के शेयर आइडियाफोर्ज टेक में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। यह शेयर आज 650 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह गिरकर न्यूनतम 603 रुपये पर आ गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2,665.03 करोड़ रुपये रह गया है। बीते 1 महीने में इस शेयर ने 21 फीसदी रिटर्न दिया है।
Published on:
24 Jun 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
