
देश में 2जी/3जी बंद करने की मांग पर जानिए टेलीकॉम विभाग का क्या है रुख
2G Services Shut Down: देश में इस समय ज्यादातर जगहों पर 4G और 5G सर्विसेज चल रही हैं। 2G और 3G नेटवर्क को बंद करने को लेकर कई कंपनियां मांग उठा रही हैं। कुछ समय पहले अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस JIO ने केंद्र सरकार से गुजारिश की थी कि इन सर्विसेज को बंद कर दिया जाए। साथ ही सभी टेलीकॉम ग्राहकों को 4जी-5जी नेटवर्क पर शिफ्ट करने की मांग की थी। इन मांगों को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स (DoT) की ओर सरकार का अपडेट आया है।
टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लेना होगा फैसला
टेलीकॉम डिपार्टमेंट देश में 2G नेटवर्क को बंद करने के मामले में दखलंदाजी नहीं करना चाहता। इसी के चलते रिलायंस जियो (Reliance Jio) की इस मांग को नकार दिया है। DoT का कहना है कि ये एक कमर्शियल फैसला है। इसको टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लेना है। टेलीकॉम विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि सरकार ऐसे मामलों में दखल नहीं देना चाहती है।
कब -कब आया कौन सा network
2G - 1992
3G - 2001
4G - 2009
5G - 2019
देश में 2जी के हैं इतने सारे यूजर्स
जानकारी के अनुसार देश में बड़ी संख्या में लोग अभी भी 2G का इस्तेमाल कर रहे हैं। खासकर वो लोग जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते वे 2G-3G नेटवर्क ही यूज करते हैं। टेलीकॉम इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक एक साल में 5 करोड़ से ज्यादा 2G मोबाइल फोन बेचे जाते हैं।
6G नेटवर्क लाने की देश में चल रही तैयारियां
भारत में 6G नेटवर्क लेकर आने की भी तैयारियां पिछले साल से ही शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में 2G-3G टेक्नोलॉजी को जारी रखना कितना तर्कसंगत है। देश में विशाल जनसंख्या ऐसी है, जो 2G और 3G नेटवर्क इस्तेमाल करती है। देश में साल 1992 में 2G नेटवर्क आया था। इसे आए हुए 32 साल हो गए हैं। भारत में लगभग 25-30 करोड़ 2G ग्राहक हैं।
Published on:
23 Feb 2024 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
