scriptDomestic air flights fare increased upto Rs. 1600 | घरेलू उड़ानों में सफर हुआ महंगा, किराए में 1,600 रुपए तक की वृद्धि | Patrika News

घरेलू उड़ानों में सफर हुआ महंगा, किराए में 1,600 रुपए तक की वृद्धि

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2021 09:29:51 am

कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार ने एक जून 2021 को डोमेस्टिक एयर फेयर को 15 फीसदी बढ़ा दिया था। हालांकि प्री-कोविड लेवल के मुकाबले फ्लाइट कैपेसिटी को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया था।

flight.jpg
नई दिल्ली। शुक्रवार से हवाई सफर महंगा हो गया है। सरकार ने डोमेस्टिक रूट के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एयर फेयर लिमिट को बढ़ा दिया है। इसमें 9.83 फीसदी से 12.82 फीसदी के बीच बढ़ोतरी की गई है। कोरोना के कारण कई महीने तक हवाई यात्रा बंद थी। पहले लॉक डाउन के बाद 25 मई, 2020 को हवाई सेवा शुरू की गई थी। उसी समय सरकार ने लोअर और अपर लिमिट तय किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.