scriptपेंशन को लेकर अच्छी खबर, 15000 की लिमिट होगी खत्म! जानिए कैसे मिलेगा फायदा | employee pension scheme eps big update 15000 limit will end | Patrika News

पेंशन को लेकर अच्छी खबर, 15000 की लिमिट होगी खत्म! जानिए कैसे मिलेगा फायदा

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2022 12:48:24 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Employee Pension Scheme : पेंशन को लेकर अच्छी खबर है। रिटायरमेंट फंड संस्था EPFO संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम लाने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि अगर 15000 की लिमिट हटी तो 2022 में कर्मचारियों की पेंशन की राशि में बड़ा फायदा होगा।

Employee Pension Scheme

Employee Pension Scheme

Employee Pension Scheme: रिटायरमेंट फंड संस्था EPFO कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है, पीएफ खाताधारकों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। EPFO संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम लाने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार जल्दी एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) के तहत लगे कैप को हटा सकती है। फिलहाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और जल्द फैसला आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि 20,000 रुपए की बेसिक सेलरी पर कम से कम 8571 रुपए पेंशन का इजाफा होगा। आइए जानते है 15000 की लिमिट समाप्त होने के बाद कर्मचारियों को कितना फायदा मिलेगा।

क्या होता है EPS के नियम
नौकरी करने वाला हर इंसान EPS का सदस्य बन जाता है। कर्मचारी की सैलरी का 12 प्रतिशत भाग EPF में जाता है। इतनी ही राशि उसकी कंपनी की ओर से भी दी जाती है। इसमें से एक हिस्सा 8.33 फीसदी EPS में भी जाता है। वर्तमान में 15 हजार रुपए की लिमिट तय की गई है। इसके अनुसार कुल पेंशन (15,000 का 8.33%) 1250 रुपए ही बनता है।

 

अधिकतम पेंशन 7,500 रुपए
कर्मचारी के रिटायर होने के बाद पेंशन की गणना करने के लिए अधिकतम वेतन 15 हजार रुपए ही माना जाता है। इस प्रकार से एक कर्मचारी को EPS के तहत अधिकतम पेंशन 7,500 रुपए मिल सकते है।


यह भी पढ़ें

टैक्स बचत के साथ होगी मोटी कमाई, ज्यादा रिटर्न के लिए यहां करें निवेश




 

ऐसे होती है पेंशन की कैलकुलेशन
यदि आपने EPS में योगदान 1 सितंबर, 2014 से पहले शुरू किया है तो आपके लिए पेंशन योगदान के लिए मंथली सैलरी की अधिकतम सीमा 6,500 रुपए होती है। वहीं 1 सितंबर, 2014 के बाद अगर आप EPS से जुड़े हैं तो अधिकतम सैलरी की सीमा 15,000 होगी। मंथली पेंशन= (पेंशन योग्य सैलरी x EPS योगदान के साल)/70
जैसे अगर कर्मचारी ने 1 सितंबर, 2014 के बाद EPS शुरू करता है तो पेंशन योगदान 15,000 रुपए पर होगा। यदि उसने 30 साल तक नौकरी की है।
मंथली पेंशन = 15,000 X 30 / 70 = 6428 रुपए होता है।


यह भी पढ़ें

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्‍त में क्‍यों हो रही देरी? जानिए कब आएंगे 2000 रुपए



 

15000 की लिमिट हटने पर यह होगा फायदा
यदि 15 हजार की लिमिट खत्म हो जाती है और आपकी बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए है तो आपको फॉर्मूले के हिसाब से ज्यादा पेंशन मिलेगी। जो इस प्रकार होगी (20,000 X 30)/70 = 8,571 रुपए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो