कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। ईपीएफओ ने पीएफ के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को बढ़ा दिया है। इस लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे पीएफधारकों की अपने फंड तक पहुंच बढ़ जाएगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा, 'ईपीएफओ ने पीएफ की ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है।'
ईपीएफओ ने सभी एडवांस्ड क्लेम्स के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया है। पहले यह लिमिट सिर्फ 1 लाख रुपये थी। ईपीएफओ मेंबर्स अपनी पैसों की अर्जेंट नीड्स के लिए पीएफ में से पैसा निकालते हैं।
प्रोविडेंट फंड रेगुलेटर ईपीएफओ ने साल 2020 में कोविड महामारी के दौरान एडवांस्ड क्लेम्स का ऑटो सेटलमेंट लॉन्च किया था। इससे मेंबर्स अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तुरंत पैसा निकाल सकते हैं।
SMS के माध्यम से: 7738299899 नंबर पर एक SMS भेजकर अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक किया जा सकता है। आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड करना होगा।
मिस्ड कॉल के जरिए: आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
उमंग ऐप के जरिए: उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं। इस ऐप से आप क्लेम सबमिट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा और वन-टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
EPFO पोर्टल: EPFO वेबसाइट पर जाकर एंप्लॉइज सेक्शन पर क्लिक करें और उसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके आप पीएफ पासबुक देख सकते हैं।
Updated on:
24 Jun 2025 05:09 pm
Published on:
24 Jun 2025 04:49 pm