8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े नुकसान से बचना है तो Aadhaar को इस तारीख तक बैंक खाते से जोड़ लें, EPFO ने दी मोहलत

सरकार ने रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नवयुवकों के लिए ELI Scheme शुरू की थी। कंपनियों को भी ताकीद थी कि वे नए लोगों को ज्यादा मौके दें।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 07, 2025

EPFO Claim

EPFO ने UAN बनाने में सबस्क्राइबर को राहत दी है। (फोटो सोर्स : पत्रिका)

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने बड़ी राहत देते हुए UAN (Universal Account number) को एक्टिवेट करने की तारीख बढ़ा दी है। साथ ही Aadhaar से बैंक अकाउंट को लिंक करने की तारीख में भी परिवर्तन किया है। यह बढ़ोतरी उन सबस्क्राइबर के लिए है जो ELI (Employment Linked Incentive) के पात्र हैं।

30 जून तक कर पाएंगे आवेदन

EPFO ने अपने सर्कुलर में कहा कि UAN Activation और बैंक अकाउंट में Aadhaar seeding को 30 जून तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि संगठन सबस्क्राइबर की सहूलियत के लिए कई बार इस डेडलाइन को बढ़ा चुका है। इस बारे में पहला सर्कुलर 22 नवंबर 2024 को आया था और उस समय डेडलाइन 30 नवंबर 2024 रखी गई थी।

नए लोगों के लिए बढ़ी है तारीख

22 नवंबर 2024 को आए सर्कुलर में कहा गया था कि ELI Scheme के बेनिफिट योग्य कर्मचारियों के खाते में सीधे ट्रांसफर (DBT Scheme) होते हैं, इसलिए नियोक्ता अपने इम्प्लाई का UAN Activation और Aadhaar को बैंक खाते से लिंक कराना सुनिश्चित कराएं। ये उन कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष में ज्वाइन किया है। इस मामले में संबंधित EPFO ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है, वे किसी भी दुविधा में मदद कर पाएंगे।

क्या है ELI Sceme

केंद्र सरकार ने देश में रोजगार बढ़ाने के लिए 2024-25 के बजट में एक नई स्कीम की घोषणा की थी। उसे Employment Linked Incentive (ELI scheme) कहा गया था। इस स्कीम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को औपचारिक नौकरियों में लाना है और कंपनियों को प्रेरित करना है कि वे नए टैलेंस को अवसर दें।