6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ETF v/s Index Funds कौन सा निवेश विकल्प है आपके लिए फायदेमंद?

ETF v/s Index Funds: ईटीएफ और इंडेक्स फंड्स, पैसिव निवेश के बेहतरीन विकल्प हैं। ईटीएफ में कम एक्सपेंस रेश्यो होता है, जबकि इंडेक्स फंड्स में ब्रोकरेज शुल्क नहीं होता, लेकिन फीस ज्यादा हो सकती है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Ratan Gaurav

Feb 12, 2025

ETF vs Index Funds

ETFs v/s Index Funds: आज के दौर में निवेशक जहां ज्यादा रिटर्न और स्थिरता की तलाश में रहते हैं, वहीं पैसिव इन्वेस्टिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और इंडेक्स फंड्स, पैसिव इन्वेस्टमेंट के दो बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं। दोनों का उद्देश्य किसी खास इंडेक्स को फॉलो करके स्थिर और डाइवर्सिफाइड रिटर्न देना है। कम लागत, आसान निवेश और कम रिस्क की वजह से लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के बीच ये दोनों फंड्स खासे लोकप्रिय हैं। लेकिन सवाल उठता है कि दोनों में से बेहतर कौन है? क्या आपको अपने पोर्टफोलियो में ईटीएफ जोड़ना चाहिए या इंडेक्स फंड्स ही सही रहेंगे? आइए, विस्तार से समझते हैं।

ये भी पढ़े:-Reliance के शेयरों में भारी गिरावट, निवेशकों को ₹8 लाख करोड़ का झटका, लगातार छठे दिन शेयर बाजार में गिरावट

ETF और Index Funds में क्या है अंतर?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोनों फंड्स निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन दोनों की कार्यप्रणाली, ट्रेडिंग पैटर्न और लिक्विडिटी में कुछ अंतर है, जो निवेश के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं।

पैरामीटरईटीएफ (ETF)इंडेक्स फंड (Index Fund)
ट्रेडिंग प्रक्रियास्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक्स की तरह ट्रेड होते हैंदिन के अंत में एनएवी के आधार पर खरीद-बिक्री होती है
लिक्विडिटीबाजार में डिमांड-सप्लाई पर निर्भरकम लिक्विड, केवल फंड हाउस के जरिए खरीदे-बेचे जा सकते हैं
डीमैट अकाउंटअनिवार्यजरूरी नहीं
निवेश का तरीकालंपसम ही निवेश कर सकते हैंएसआईपी और लंपसम दोनों ऑप्शन मौजूद
ट्रांजैक्शन कॉस्टब्रोकरेज चार्ज और एक्सचेंज शुल्क लागूकोई ब्रोकरेज नहीं, लेकिन मैनेजमेंट फीस थोड़ी ज्यादा

ट्रेडिंग का तरीका और फ्लेक्सिबिलिटी

ईटीएफ और इंडेक्स फंड्स के बीच सबसे बड़ा अंतर उनकी ट्रेडिंग प्रक्रिया में है।

ईटीएफ (ETF): स्टॉक्स की तरह एक्सचेंज पर लिस्टेड होते हैं और दिनभर ट्रेड (ETF) किए जा सकते हैं। बाजार की स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग समय पर खरीद-बिक्री की जा सकती है। लिक्विडिटी काफी ज्यादा होती है, लेकिन इसका असर ईटीएफ की प्राइसिंग पर भी पड़ सकता है।

इंडेक्स फंड (Index Fund): इसमें ट्रेडिंग फ्लेक्सिबिलिटी नहीं होती, क्योंकि इन्हें केवल दिन के अंत में एनएवी (NAV) पर खरीदा-बेचा जा सकता है। लंबी अवधि के लिए बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि बार-बार खरीद-बिक्री करने की जरूरत नहीं होती।

एक्सपेंस रेश्यो और निवेश खर्च

निवेशकों को अक्सर यह चिंता होती है कि किसी फंड में निवेश करने पर कितना खर्च आएगा।

ईटीएफ (ETF) में एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, लेकिन चूंकि ये स्टॉक्स की तरह ट्रेड होते हैं, इसलिए बार-बार खरीदने या बेचने पर ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ता है। इंडेक्स फंड्स में ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगता, लेकिन मैनेजमेंट फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अगर कोई निवेशक फ्रीक्वेंट ट्रेडिंग करना चाहता है, तो ईटीएफ बेहतर साबित हो सकता है। वहीं, जो लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहता है और हर दिन बाजार के उतार-चढ़ाव से बचना चाहता है, उसके लिए इंडेक्स फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़े:-8वें वेतन आयोग पर बड़ी बैठक आज, किस आधार पर मिलेंगे सैलरी-पेंशन, हो सकता है तय

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले इंडेक्स फंड्स

अगर आप इंडेक्स फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन विकल्प हैं जो पिछले 5 सालों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं:

स्कीम का नाम5 साल का औसत रिटर्न (%)
डीएसपी निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड19.66%
यूटीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड17.05%
डीएसपी निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड16.88%
आईसीआईसीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स16.83%
बंधन निफ्टी 50 इंडेक्स फंड15.41%

ईटीएफ और इंडेक्स फंड्स कौन बेहतर?

अगर आपको चाहिए ज्यादा लिक्विडिटी तो ईटीएफ बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि आप इन्हें कभी भी बाजार में खरीद या बेच सकते हैं। अगर आप लॉन्ग-टर्म निवेशक हैं तो इंडेक्स फंड बेहतर रहेंगे, क्योंकि इन्हें बिना बार-बार ट्रेडिंग किए लंबे समय तक होल्ड किया जा सकता है। अगर आप ब्रोकरेज चार्ज से बचना चाहते हैं तो इंडेक्स फंड्स बिना किसी अतिरिक्त ब्रोकरेज चार्ज के उपलब्ध होते हैं। अगर आपको चाहिए फ्लेक्सिबिलिटी तो ईटीएफ ज्यादा फ्लेक्सिबल होते हैं, क्योंकि आप इन्हें बाजार में किसी भी समय खरीद-बेच सकते हैं।