6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fabtech Technologies के IPO में क्या आपने भी लगाया था पैसा? इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Fabtech Technologies IPO Allotment Status: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कुल 2.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को हो सकती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Oct 03, 2025

Fabtech Technologies IPO Allotment Status

फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को होगी। (Freepik)

Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयरों का आवंटन आज शुक्रवार 3 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा। यह इश्यू 29 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 1 अक्टूबर को बंद हुआ। 6 अक्टूबर को कंपनी सफल आवेदकों के डिमैट खातों में शेयर क्रेडिट करेगी। जबकि जिन निवेशकों को आवंटन नहीं मिलेगा, उनके रिफंड भी उसी दिन प्रोसेस किए जाएंगे। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों पर होगी। 7 अक्टूबर को यह लिस्टिंग हो सकती है।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन

फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को तीसरे दिन तक कुल 2.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल हिस्से को 2.08 गुना, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी को 1.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) सेगमेंट 2.02 गुना और कर्मचारी कोटा 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ।

फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ में क्या है GMP

फैबटेक टेक्नोलॉजीज का शेयर ग्रे मार्केट में आज 0 प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। यानी शेयर अपने इश्यू प्राइस 191 पर ही ट्रेड कर रहे हैं। न कोई प्रीमियम है और न ही डिस्काउंट। पिछले आठ सेशंस में ग्रे मार्केट एक्टिविटी को देखते हुए, आज का जीएमपी घटते ट्रेंड पर है और आगे और गिरने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि GMP अब तक न्यूनतम 0 और अधिकतम 35 के बीच रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम इस बात को दर्शाता है कि निवेशक इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने को कितने तैयार हैं।

NSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

  1. एनएसई की वेबसाइट खोलें, और home पर जाएं।
  2. ‘Verify IPO Bid/Allotment Details’ पर क्लिक करें।
  3. ‘Equity & SME IPO bid details’ को चुनें।
  4. IPO नाम में ‘Fabtech’ सेलेक्ट करें, फिर PAN नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  5. अब ‘Submit’ पर क्लिक करें।

BSE पर इस तरह चेक करें स्टेटस

  1. बीएसई की वेबसाइट खोलें, ‘status of issue application’ पर जाएं।
  2. इश्यू टाइप में ‘Equity’ चुनें।
  3. इश्यू का नाम, एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें।
  4. अब ‘Submit’ पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऐसे करें चेक

  1. आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट खोलें।
  2. कंपनी सेलेक्ट करें और पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर का विकल्प चुनें।
  3. कैप्चा डालें।
  4. अब ‘Submit’ पर क्लिक करें।