26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेवलपरों के लिए फेसबुक की इंटरनेट डॉट ओआरजी सुविधा

 सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' सुविधा को डेवलपरों के लिए सोमवार को शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay morya

May 05, 2015

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' सुविधा को डेवलपरों के लिए सोमवार को शुरू कर दिया।

फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा कि इंटरनेट डॉट ओआरजी से हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा डेवलपरों व उद्यमियों के साथ काम करना है, ताकि संपर्क माध्यम के लाभ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए हम अधिक पारदर्शी व समग्र माध्यम से इंटरनेट डॉट ओआरजी की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं।

फेसबुक का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब पूरा देश नेट निरपेक्षता पर बहस कर रहा है। कंपनी ने कहा कि हम एक खुले मंच की स्थापना कर रहे हैं, जो इसका दिशा निर्देश मानेगा, इसमें शामिल होने में सक्षम होगा।

सोमवार को शुरू किया गया यह प्लेटफॉर्म सभी डेवलपरों के लिए उपलब्ध होगा, जो वेबसाइट का निर्माण करेंगे। पोस्ट के मुताबिक इसके अलावा, वेबसाइट इंटरनेट डॉट ओआरजी से पूरी तरह जुड़ा होना चाहिए ताकि उसे जीरो रेटिंग की मंजूरी मिल सके।

रिलायंस कम्युनिकेशन ने 10 फरवरी को कहा था कि उसने फेसबुक के साथ एक करार किया है, जिसके मुताबिक इंटरनेट डॉट ओआरजी के माध्यम से ग्राहक बिना कोई शुल्क चुकाए कई वेबसाइटों को ब्राउज कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इंटरनेट डॉट ओआरजी मशहूर वेबसाइटों पर बिना कोई शुल्क चुकाए जाने की अनुमति देगा और यह 2जी तथा 3जी दोनों तरह के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा।