scriptआयकर के नए पोर्टल से होगा रिटर्न दाखिल करना आसान, फटाफट मिलेगा रिफंड | Filing of IT return will be easy with the new portal of Income Tax | Patrika News

आयकर के नए पोर्टल से होगा रिटर्न दाखिल करना आसान, फटाफट मिलेगा रिफंड

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2021 07:18:28 pm

नए पोर्टल से टैक्सपेयर्स को रिटर्न भरने में आसानी होगी, जल्द ही ऐप भी जारी किया जाएगा
 

आयकर के नए पोर्टल से होगा रिटर्न दाखिल करना आसान, फटाफट मिलेगा रिफंड

आयकर के नए पोर्टल से होगा रिटर्न दाखिल करना आसान, फटाफट मिलेगा रिफंड

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सोमवार को एक नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 शुरू कर रहा है, जिस पर टैक्सपेयर्स ऑनलाइन विवरण प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पोर्टल प्रस्तुत विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, यह पोर्टल 7 जून को शुरू किया । आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग पोर्टल इनकमटैक्स डाट जीओवी डाट इन लांच हुआ। विभाग के नए पोर्टल को नए फीचर जोड़कर अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।

18 से नया टैक्स पेमेंट सिस्टम –
बयान के मुताबिक, सीबीडीटी एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम भी 18 जून को शुरू करने जा रहा है। पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा, ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें। नई वेबसाइट अधिक यूजर फ्रेंडली होगी, जिससे आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा। सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे, ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो