
foreign exchange
देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ता हुआ 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 93.24 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 360.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 68.79 करोड़ डॉलर बढ़कर 359.84 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 92.64 करोड़ डॉलर की वृद्धि दर्ज की गयी तथा सप्ताहांत पर यह 338.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इस दौरान स्वर्ण भंडार 18.58 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 37 लाख डॉलर बढ़कर 2.31 अरब डॉलर तथा विशेष आहरण अधिकार 23 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
Published on:
29 Jan 2017 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
