6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी भूल गए हैं अपना EPFO ​​पासवर्ड? जानें आसान स्टेप्स से कैसे करें रीसेट

EPF Passbook Password Reset: यदि आपको भी EPF पासबुक का पासवर्ड भूल गए है, तो तो टेंशन ना लें। आप आसानी से ईपीएफ का पासवर्ड रीसेट कैसे कर सकते हैं। यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें।

2 min read
Google source verification

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (प्रतीकात्मक फोटो)

EPFO Passbook Password Reset: अगर आप ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) पासबुक का पासवर्ड भूल गए हैं और ऑनलाइन पासबुक देखने में परेशानी हो रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने यूजर्स के लिए पासवर्ड रीसेट करने की सुविधा ऑनलाइन उपलŽध कराई है। कुछ स्टेप्स को फॉलो कर नया पासवर्ड बना सकते हैं और पासबुक ए€सेस कर सकते हैं।

भूल गए हैं अपना UAN पासवर्ड तो घबराएं नहीं

UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर और पासवर्ड की मदद से आप पीएफ अकाउंट (PF Account) का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके साथ ही फंड को मैनेज किया जा सकता है और नॉमिनेशन आदि जैसी कई जरूरी काम पूरे किया जा सकते हैं। कुछ लोग अपना UAN नंबर तो याद रहता है, लेकिन उसका पासवर्ड भूल जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने आसानी से UAN लॉगइन का पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं।

पासवर्ड रीसेट करने का तरीका:

—EPFO की आधिकारिक unifiedportalmem.epfindia.gov.in/ memberinterface/ पर जाएं।
—इसके बाद Forgot Password पर क्लिक करें।
—अब Login पेज पर नीचे Forgot Password का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

UAN नंबर दर्ज करें:

—अपना 12 अंकों का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
—रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरपर OTP करें।
—OTP पाने के लिए मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
—OTP दर्ज करें।

यह भी पढ़ें- FD पर अब कम मिलेगा रिटर्न, SBI ने घटाया 0.20% ब्याज

नया पासवर्ड बनाएं

OTP वेरिफिकेशन के बाद नया पासवर्ड दर्ज करें और उसे कंफर्म करें। पासवर्ड में कम से कम एक कैपिटल लेटर, एक नंबर और एक स्पेशल कैरे€टर होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- ITR filing 2025: टैक्स फाइलिंग के नियमों में बड़ा बदलाव, फाइल करने से पहले जानें डिटेल्स

लॉगिन करें:

इस प्रकार से आप आपका पासवर्ड आसानी से रीसेट कर सकते है। अब आप अपने नए पासवर्ड का इस्तेमाल करके EPF पासबुक में लॉगिन कर सकते हैं।