
पोस्ट ऑफिस समेत कई बैंक आरडी स्कीम ऑफर करते हैं।
RD Interest Rate: अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए एकमुश्त पैसा नहीं है, तो आप हर महीने छोटी-छोटी रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसे में रिक्यूरिंग डिपॉजिट यानी आरडी एक अच्छा विकल्प है। आरडी में आप एक तय समय तक हर महीने कुछ पैसा जमा करते हैं। जब मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाती है, तो आपको ब्याज के साथ अपना पैसा वापस मिल जाता है। कई बैंक अपने ग्राहकों को आरडी ऑफर करते हैं। पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को आरडी ऑफर करता है। हालांकि, SIP के लोकप्रिय होने के बाद आरडी का आकर्षण थोड़ा कम हुआ है।
आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं। सब जगह आपको ब्याज दर और नियमों में कुछ फर्क मिलेगा। जैसे- बैंक 6 महीने से लेकर 10 साल तक की आरडी स्कीम ऑफर करते हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल में मैच्योर होती है। बैंक आरडी की ब्याज दर आमतौर पर उस अवधि की एफडी के करीब बराबर होती है। लेकिन पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी ब्याज दर मिलती है। आरडी में मैच्योरिटी अवधि आमतौर पर 6 महीने से लेकर 10 साल तक होती है। आरडी का ब्याज 3 महीने में कंपाउंड होता है। अगर आप मैच्योरिटी से पहले आरडी से पैसा निकालते हैं, तो आपको कम ब्याज मिलेगा।
यस बैंक आरडी पर सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यस बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 36 महीने से लेकर 60 महीने से कम अवधि वाली आरडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.85 फीसदी ऑफर कर रहा है। इस आरडी पर सामान्य नागरिकों को बैंक 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 24 महीने की आरडी पर अपने ग्राहकों को 7.75 फीसदी की उच्च ब्याज दर ऑफर कर रहा है। पोस्ट ऑफिस भी आरडी पर अच्छी-खासी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह 5 साल की आरडी पर 6.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आप चाहें तो 5 साल बाद आवेदन देकर आरडी को आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की आरडी स्कीम पर 7.20 फीसदी की उच्च ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
यस बैंक 5 साल की आरडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
पोस्ट ऑफिस 5 साल की आरडी पर 6.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
एसबीआई 5 साल की आरडी पर 6.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक 5 साल की आरडी पर 6.4 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक 5 साल की आरडी पर 6.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा 5 साल की आरडी पर 6.4 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक 5 साल की आरडी पर 6.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
| वित्तीय संस्थान | 5 साल की आरडी पर ब्याज दर |
| उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक | 7.20 |
| यस बैंक | 6.75 |
| पोस्ट ऑफिस | 6.7 |
| एसबीआई | 6.3 |
| एचडीएफसी बैंक | 6.4 |
| आईसीआईसीआई बैंक | 6.6 |
| बैंक ऑफ बड़ौदा | 6.4 |
आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की 5 साल की आरडी में हर महीने 7000 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,06,199 रुपये मिलेंगे। आप यस बैंक की 5 साल की आरडी में हर महीने 7000 रुपये जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 5,00,221 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, आप एसबीआई की 5 साल की आरडी में 7100 रुपये जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 5,01,389 रुपये मिलेंगे।
Updated on:
04 Jul 2025 04:32 pm
Published on:
04 Jul 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
