
सरकार ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। (PC: Patrika)
Post Office RD: रिक्यूरिंग डिपॉजिट यानी आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट होता है, जिसमें आप हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं। यह राशि एक तय समय तक जमा की जाती है। निवेशक द्वारा जमा की गई इस रकम पर ब्याज मिलता है। जब आरडी की अवधि पूरी हो जाए, यानी आरडी मैच्योर हो जाए, तो आप अपना निवेश और ब्याज का पैसा एकमुश्त निकाल सकते हैं। यह पैसा बचाने का एक लोकप्रिय तरीका है। इससे आपकी बचत की आदत भी बनती है। कई बैंक अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम ऑफर करते हैं। इसी तरह पोस्ट ऑफिस भी एक आरडी स्कीम ऑफर करता है।
भारतीय डाक नेशनल सेविंग्स रिक्यूरिंग डिपॉजिट अकाउंट नाम से आरडी स्कीम ऑफर करता है। यह 5 साल की आरडी स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की आरडी में इस समय 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है। सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम की ब्याज दर तय करती है। जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये प्रति माह निवेश किये जा सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट (3 एडल्ट तक) भी खुलवाया जा सकता है। नाबालिग के नाम पर पेरेंट्स भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ऊपर का नाबालिग अपने नाम पर भी अकाउंट खुलवा सकता है। इस स्कीम में कितने भी खाते खुलवाए जा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी की मैच्योरिटी अवधि 5 साल (60 महीने) होती है। निवेशक पोस्ट ऑफिस में एप्लीकेशन देकर इस अवधि को 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं। इस दौरान आपकी पुरानी ब्याज दर ही जारी रहेगी। यह एक्सटेंशन अकाउंट कभी भी बंद कराया जा सकता है। जितने बढ़े हुए साल पूरे होंगे उस दौरान आरडी वाली ब्याज दर लागू रहेगी। जो अवधि एक साल से कम होगी, उसमें पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ब्याज दर लागू होगी। आरडी अकाउंट का प्रीमैच्योर क्लोजर भी कराया जा सकता है। खाता खुलवाने की तारीख के 3 साल बाद आप यह खाता बंद करा सकते हैं। अगर मैच्योरिटी के एक दिन पहले तक भी आप अकाउंट का प्रीमैच्योर क्लोजर कराते हैं, तो आपको बचत खाते वाला ब्याज मिलेगा।
12 किस्तें जमा करने के बाद और खाते को 1 साल पूरा होता है, तो आप अकाउंट में मौजूद रकम के 50 फीसदी तक की रकम का लोन ले सकते हैं। इस लोन को आप एकमुश्त या किस्तों में चुका सकते हैं। इस लोन पर '2% +आरडी ब्याज दर' ब्याज लागू होगा। अगर आप मैच्योरिटी तक लोन को नहीं चुकाते हैं, तो मैच्योरिटी वैल्यू में से लोन और ब्याज काट लिया जाएगा।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी स्कीम में हर महीने 14,000 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 9,99,122 रुपये यानी करीब 10 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 8,40,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 1,59,122 रुपये ब्याज आय होगी। अगर आप इस एफडी अकाउंट को 5 साल और आगे बढ़ाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 23,91,964 रुपये मिलेंगे। इसमें 16,80,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 7,11,964 रुपये ब्याज आय होगी।
Updated on:
14 Jul 2025 10:16 am
Published on:
01 Jul 2025 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
