
ईबे भारतीय ग्राहकों के लिए 18599 रुपए में आईफोन5 और 10499 रुपए में आईफोन4 का ऑफर लेकर आई है जिसकी खरीद सीधे अमरीका से ऑनलाइन की जा सकती है।
कंपनी ने सोमवार को बताया कि शॉपिंग बोनेंजा के तहत आईफोन के अलावा टैबलेट, मैकबुक्स और लैपटॉप भी सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। उसने बताया कि आईफोन5 की कीमत 18599 रुपए से और आईफोन4 की कीमत 10499 रुपए से शुरू होगी।
खास बात यह है कि पेमेंट भारतीय मुद्रा में होगी जिससे ग्राहकों को विनिमय शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा आयात शुल्क और शिपिंग चार्ज भी नहीं देना होगा। इसके अलावा 12 हजार रुपए या ज्यादा की खरीद पर 60 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी।
ईबे इंडिया की निदेशक एवं बिजनेस हेड विद्मय नैनी ने कहा कि हम एकमात्र ऑनलाइन बाजार हैं, जो वैश्विक स्थानों से उत्पादों को भारत मंगाने में सक्षम हैं। हमारे मंच के माध्यम से हम खरीदारों को भारतीय रुपए में अमरीका से वैश्विक उत्पाद खरीदने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
Published on:
12 May 2015 01:46 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
