12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के फिर बढ़े भाव, 50,000 के पार पहुंचा गोल्ड

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को (12 नवंबर, 2021) सोना (Gold Price) और चांदी (Silver Price) के भाव में तेजी दर्ज की गई है। आज सोना (Gold Price) 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,470.00 रुपए पर है।

3 min read
Google source verification

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को (12 नवंबर, 2021) सोना (Gold Price) और चांदी (Silver Price) के भाव में तेजी दर्ज की गई है। आज सोना (Gold Price) 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,470.00 रुपए पर है। वहीं एक किलो चांदी (Silver Price) 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,660.00 रुपए पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 50,290.00 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 68,420.00 रुपए में मिल रही है।


सोना—चांदी में उतार चढ़ाव जारी
गुरुवार को सोना (Gold Price) 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,090.00 रुपए पर था। वहीं एक किलो चांदी (Silver Price) 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,550.00 रुपए पर थी। इससे पहले बुधवार को सोना (Gold Price) 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,510.00 रुपए पर था। एक किलो चांदी (Silver Price) 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,210.00 रुपए पर थी। इससे पहले मंगलवार को सोना (Gold Price) और चांदी (Silver Price) के भाव में तेजी देखी गई। सोना (Gold Price) 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,240.00 रुपए पर थी। दूसरी तरीफ एक किलो चांदी (Silver Price) 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,530.00 रुपए पर थी। सोमवार को सोना (Gold price) 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 49,190.00 रुपए था। वहीं एक किलो चांदी (Silver Price) 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,970.00 रुपए पर थी।


10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 46,099 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 50,290 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,833 और 24 कैरेट सोना 50,370 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,108 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,300 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,430 और 24 कैरेट 50,140 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।























































शहर का नाम22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली46,09950,290
मुंबई46,17350,370
कोलकाता46,10850,300
चेन्नई46,30150,510
बेंगलुरू46,20950,410
हैदराबाद46,24650,450
जयपुर 46,16350,360
लखनऊ 46,18250,380
भोपाल 46,218 50,420

सोना उच्चतम स्तर से करीब 5,730 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 5,730 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें :— Masked Aadhaar Card : क्या है मास्क्ड आधार कार्ड, जानिए इसके फायदे, ऐसे करें डाउनलोड

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : UIDAI ये सर्विस दे रहा है बिल्कुल फ्री, पैसे मांगने पर यहां करें शिकायत

60,000 रुपए तक पहुंचेगा सोना
जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के अंत तक सोना 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।