scriptwhat is masked aadhaar card and Know its benefits how to download | Masked Aadhaar Card : क्या है मास्क्ड आधार कार्ड, जानिए इसके फायदे, ऐसे करें डाउनलोड | Patrika News

Masked Aadhaar Card : क्या है मास्क्ड आधार कार्ड, जानिए इसके फायदे, ऐसे करें डाउनलोड

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2021 10:21:03 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बेहद अहम दस्तावेज होने के कारण इसका बहुत ही एहतियात के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। अब तो masked आधार कार्ड आने लगे हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आपके शुरू के 8 नंबर छिपे होते हैं। इन नंबरों पर क्रॉस के निशान “xxxx-xxxx” लगे होते हैं। बाकी के 4 नंबर उजागर होते हैं।

Masked Aadhaar Card
Masked Aadhaar Card

Masked Aadhaar Card : मौजूदा समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आज आधार के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। जैसे-जैसे आधार कार्ड की वैल्यू बढ़ रही है वैसे वैसे इसके धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले भी बढ़ रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.