नई दिल्लीPublished: Oct 29, 2021 10:21:03 am
Shaitan Prajapat
बेहद अहम दस्तावेज होने के कारण इसका बहुत ही एहतियात के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। अब तो masked आधार कार्ड आने लगे हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आपके शुरू के 8 नंबर छिपे होते हैं। इन नंबरों पर क्रॉस के निशान “xxxx-xxxx” लगे होते हैं। बाकी के 4 नंबर उजागर होते हैं।
Masked Aadhaar Card : मौजूदा समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आज आधार के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। जैसे-जैसे आधार कार्ड की वैल्यू बढ़ रही है वैसे वैसे इसके धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले भी बढ़ रहे हैं।