8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, एमसीएक्स पर पहली बार 80,000 के पार पहुंचा सोना

Gold Silver Price Today: भारत में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 83,100 रुपए हो गई। आइए जानते है पूरी खबर।

2 min read
Google source verification
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: भारत में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold Silver Price Today) में शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 83,100 रुपए हो गई। यह पहली बार है जब सोने की कीमतें 83,000 रुपए के पार गई हैं। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 80,070 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इस साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 4,150 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े:-बजट 2025 में बढ़ेगी किसानों की किस्त? जानें आवेदन प्रक्रिया और पूरी जानकारी

एक महीने में ऐसे बढ़ीं कीमतें (Gold Silver Price Today)

सोने की कीमतों में यह उछाल पिछले एक महीने में देखा गया है। 31 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,950 रुपए थी, जो अब 83,100 रुपए तक पहुंच गई है। MCX पर सोने का न्यूनतम भाव 76,016 रुपए था, जो अब 80,070 रुपए हो गया है।

तिथिएमसीएक्स पर (रुपए)सर्राफा बाजार (रुपए)
31 दिसंबर76,01678,950
07 जनवरी77,21279,511
14 जनवरी78,19580,365
20 जनवरी79,01181,874
24 जनवरी80,07083,100

ग्लोबल मार्केट का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों (Gold Silver Price Today) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,785 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जो पिछले तीन महीनों का उच्चतम स्तर है।

भारत में सोना महंगा क्यों?

भारत में सोने की कीमतें (Gold Silver Price Today) अन्य देशों की तुलना में अधिक हैं। इसका मुख्य कारण है डॉलर और रुपए की विनिमय दर में अंतर। इसके अलावा, भारत में सोने की कीमतों में 3% जीएसटी और इम्पोर्ट ड्यूटी भी जुड़ती है।

प्रमुख देशों में सोने का भाव

देशकीमत (रुपए)
मलेशिया73,560
सिंगापुर76,810
अमरीका71,780
दुबई78,250
इंग्लैंड76,540
कनाडा77,210
ऑस्ट्रेलिया73,720
भारत82,842
नेपाल85,590
पाकिस्तान89,818

कीमतों में तेजी के पीछे कारण

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, "अमरीका में संभावित टैरिफ योजनाओं और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट ने भी सोने की कीमतों (Gold Silver Price Today) को ऊपर धकेला है। एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी का कहना है कि "निवेशक आगामी केंद्रीय बजट और अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय पर नजर रख रहे हैं। अगर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है।

ये भी पढ़े:-4 माह में अपने ऑल-टाइम हाई से 15% टूटे मिडकैप-स्मॉलकैप, एक माह में ऐसे बढ़ी सोने की कीमत

चीन और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी

चीन समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंक सोने (Gold Silver Price Today) की भारी खरीदारी कर रहे हैं। इस वजह से निवेशकों में सोने को लेकर उत्साह बढ़ा है।