31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Economy के लिए अच्छी खबर: Fitch ने Negative से Stable की भारत की Rating

India Economic Growth: भारत के लिए अर्थव्यवस्था में सुधार की दृष्टि से अच्छी खबर आई है। फिच रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग को Negative से Stable कर दिया है। दूसरी तरफ एजेंसी भारत के ग्रोथ अनुमान को घटाया है।

2 min read
Google source verification
Fitch ने एक बार फिर घटाया GDP, वित्त वर्ष 2019-20 में 6.6 फीसदी रहने का अनुमान

Fitch ने भारत की रेटिंग सुधारी, घटाया GDP ग्रोथ अनुमान, वित्त वर्ष 2022-23 में 7.8 फीसदी ग्रोथ रहने का अनुमान

ऐसे समय में जब भारत में महंगाई एक बड़ी चुनौती बन कर उभर रही है, एक के बाद एक के बाद सभी वैश्विक एजेंसियाँ और संगठन 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाती जा रही हैं, फिच रेटिंग एजेंसी से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। रेटिंग एजेंसी फिच ने अपने नियमित समीक्षा स्टेटमेंट में कहा है कि भारत में मध्यम अवधि के विकास के लिए जोखिम में कमी आई है और भारत के द्वारा आर्थिक सुधार और वित्तीय क्षेत्र की कमजोरियों को कम करने के कारण, वैश्विक कमोडिटी प्राइस शॉक से निकट अवधि के झटकों के बावजूद भारत में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इस तरह से फिच रेटिंग्स ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा जारीकर्ता डिफ़ॉल्ट रेटिंग (IDR) के दृष्टिकोण को नकारात्मक से स्थिर कर दिया है और रेटिंग को 'BBB-' पर रिवाइज करने की पुष्टि की है।

समकक्ष देशों से अच्छी ग्रोथ की आस

रेटिंग एजेंसी ने कहा, "हम मौजूदा रेटिंग के अनुरूप उम्मीद करते हैं कि अच्छी क्रेडिट साथ के साथ भारत अपने समकक्ष देशों की तुलना में मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा।" साथ ही फिच ने वित्त वर्ष 2013 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर के 7.8% के मजबूत स्तर पर रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, यह ग्रोथ रेट वैश्विक कमोडिटी कीमतों के झटके के कारण मार्च में इसके 8.5% पूर्वानुमान से कम है। एजेंसी के अनुसार, यह आशंका सकारात्मक विकास गति को कुछ कम कर रहा है।

भारत में आएगा निवेश

फिच के द्वारा भारत की इस रेटिंग को रिवाइज किए जाने के बारे में जयपुर के जाने-माने शेयर मार्केट और निवेश सलाहकर, निदेशक मवेरिक शेयर ब्रोकिंग फर्म से मुकेश जैन ने बताया कि ग्रोथ रेट का कम किया जाना उतनी चिंता की बात नहीं है, जितना कंपनी के द्वारा भारत के बारे में आउटलुक का सुधार किया जाना। मुकेश जैन ने पत्रिका को बताया कि भारत की रेटिंग को निगेटिव से स्टेबल किया जाना एक अर्थव्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत है। युद्ध को देखते हुए ग्रोथ के अनुमान का निगेटिव किया जाना कोई हैरानी की बात नहीं है, लेकिन फिच एजेंसी के द्वारा आउटलुक को स्टेबल किया जाना भारत की ग्रोथ और सुधार के कदमों पर मुहर है। दुनिया भर के वैश्विक संस्थान इस रेटिंग को देखने के बाद में भारत में दीर्घकालनी निवेश के बारे में फैसले लेते हैं।

ग्रोथ रेट कम किया जाना अनुमान के अनुकूल

निवेश सलाहकार मुकेश जैन ने बताया कि रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings द्वारा 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 8.5 फीसदी से घटाकर 7.8 फीसदी किया जाना अनुमान के अनुकूल ही है। वैश्विक हालात में सभी देश इस तरह के तात्कालिक मुद्दों से जूझ रहे हैं। इससे पहले विश्व बैंक ( World Bank) ने भी 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर ( Economic Growth Rate) के अनुमान को घटा दिया था। विश्व बैंक ने कहा था कि मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी रह सकती है। पहले विश्वबैंक ने 8.7 फीसदी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया था। यानि विश्व बैंक ने अपने अनुमान में 1.2 फीसदी की कटौती की है। यही नहीं, हाल के दिनों में सभी रेटिंग एजेंसी समेत संस्थाओं ने बढ़ती महंगाई ( Rising Inflation) , सप्लाई चेन में रूकावट ( Supply Chain Disruption) और वैश्विक तनाव ( Global Tension) के चलते भारत आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाया है। जैन ने कहा, ये सभी देशों के साथ हो रहा है।