23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paytm के बाद Google ने Zomato, Swiggy को भेजा नोटिस,लगाए ये बड़े आरोप

गूगल ने Zomato, Swiggy को भेजा नोटिस प्ले स्टोर गाइडलाइंस तोड़ने का आरोप लगाया

less than 1 minute read
Google source verification
Google sent notice to Zomato, Swiggy

Google sent notice to Zomato, Swiggy

नई दिल्ली। आज के समय में गूगल यूजर्स की सुविधाओँ का एक बड़ा जरिया बन चुका है। इसमें टेक्नॉलजी कंपनियों से लेकर कई बड़ी कंपनियां इसके साथ जुड़कर अपने काम को असान कर रही है इन्ही के बीच कुछ फूड डिलिवरी ऐप भी इससे जुड़कर अपना व्यवसाय बढ़ा रहे है लेकिन गूगल ने इन्हें नोटिस भेजकर ऐसे आरोप लगाए है जो हैरान करने वाले हैं। गूगल (Google) ने फूड डिलिवरी ऐप Zomato, Swiggy पर प्लेट स्टोर गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

गूगल के द्वारा दिया गया ऐसा नोटिस पहला नही है इससे पहले भी वो पेटीएम को इस तरह के नोटिस भेज चुका है। और इतनी ही नही पेटीएम को उसने अपने प्ले स्टोर से ये कहकर हटा दिया था कि वो अपने ऐप प्लेटफॉर्म पर बेटिंग यानी जुआ को प्रमोट कर रहा है, जो कि उनकी गाइडलाइंस के मुताबिक सही नहीं है।अब इन दोनों कंपनियों को नोटिस भेजकर उनके गेमिंग फीचर्स को लेकर आपत्तियां जताई हैं।

Zomato ने गूगल के भेजे नोटिस को गलत ठहराते हुए कहा कि हमने गगूल की हर गाइडलाइंस का पालन किया है। और अब वो जल्द ही Zomato Premier League को इस हफ्ते के अंत तक दूसरी प्रोग्राम से बदल देंगे।

हालांकि इस मामले में Swiggy का कोई जवाब नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी गूगल के साथ इस मामले पर चर्चा कर रही है। गूगल ने भी इस मामले पर अभीतक कोई प्रतिक्रिया नही दी है।