नर्इ दिल्ली। अगले साल मई में होने वाले यूरोपीय संघ (ईयू) के चुनावों के लिए गूगल ‘ईयू-विशिष्ट चुनाव विज्ञापन पारदर्शिता रिपोर्ट’ और ‘खोजने योग्य विज्ञापन लाइब्रेरी’ मुहैया कराएगी, जिससे यह जानकारी मिलेगी कि चुनाव विज्ञापन कौन खरीद रहा है, किसे वे निशाने पर ले रहे हैं और कितने रुपए खर्च हो रहे हैं। मई 2019 में ईयू के 35 करोड़ मतदाता यूरोपियन संसद के 705 सदस्यों (एमईपी) का चयन करेंगे।