
farmer
अब सरकारी दुकानों पर 500 के पुराने नोट से बीज खरीद सकेंगे किसान नई दिल्ली। आरबीआई के ताजा निर्देशों के अनुसार अब 500 के पुरानों नोट से भी किसान राज्य और केंद्र के स्टोरों से बीज खरीद सकते हैं। किसानों के सामने आ रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों को राहत देते हुए 500 के पुराने नोटों से बीज खरीदने की छूट दे दी है।
आरबीआई के मुताबिक, किसान बीज खरीदने के लिए पुराने नोट इस्तेमाल कर सकते हैं। यद्यपि इसके लिए किसानों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। हालांकि ये सुविधा निजी दुकानों पर नहीं मिलेगी। 500 के ये पुराने नोट बीज की सरकारी दुकानों पर ही चलेंगे। बीज की निजी दुकानों पर ये नोट नहीं चलेंगे।
पहले वित्त मंत्रालय ने नकार दी किसानों की मांग बता दें कि कुछ समय पहले कृषि मंत्रालय ने किसानों को बीज खरीदने के लिए पुराने नोटों के इस्तेमाल की इजाजत की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे मांग को नकार दिया था।
लेकिन राज्यों के वित्त मंत्रियों के लगातार बढ़ते दबाव और किसानों को लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए अब ये फैसला लिया गया है। बुवाई के मौसम में किसानों को हो रही थी परेशानी दरअसल गेंहू की बुवाई का समय होने के चलते किसानों को नोटबंदी से भारी परेशानी हो रही थी।
विपक्ष भी लगातार किसानों की समस्या के लिए सरकार पर निशाना साध रहा था। इसी को देखते हुए किसानों को पुराने 500 के नोट से बीज खरीदने की छूट दी गई है।
Published on:
21 Nov 2016 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
