
Budget 2019 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं 5.6 लाख गांव खुले में शौच से हुए मुक्त
नई दिल्ली: देश में तमाम ऐसे ग्रामीण इलाके ( rural areas ) हैं जहां पर लोगों के पास शौचालय नहीं हैं और इसकी वजह से लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता था लेकिन आज संसद में बजट 2019 ( Budget 2019 ) पढ़ने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बताया कि देश के कुल 5.6 लाख गांव खुले में शौच ( open defecation ) से मुक्त हो चुके हैं। ये आंकड़ा देश के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि खुले में शौच की वजह से कई खतरनाक बीमारियां फैलती हैं और अब जब 5 लाख से ज्यादा गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं तो यहां पर बीमारियों का ख़तरा भी कम हो गया है।
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 के बाद से अब तक देश में 9.6 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। देश के 5.6 लाख गांव आज खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं। स्वच्छ भारत अभियान के विस्तार के लिए हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। 2014 से पहले खुले में शौच जाना देश के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका था जिसे अब तेजी से समाप्त किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सरकार गांव-गांव तक मुफ्त शौचालयों का निर्माण करवाने के लिए करोड़ों रुपयों का बजट लेकर चल रही है जिससे गांवों को खुले में शौच जाने से रोका जा सके साथ ही उनकी इस आदत को भी बदला जा सके। सरकार को अपने इस लक्ष्य को पूरा करने में कामयाबी भी मिल रही है और इसी की वजह से अब गांव को बीमारियों से मुक्त रखा जा रहा है।
Updated on:
05 Jul 2019 05:53 pm
Published on:
05 Jul 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
