18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने उठाए सवाल, कहा- ‘देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश’

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट को भारत सरकार ने जमीनी हकीकत से अलग बताते हुए सवाल उठाए हैं। केंद्र सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार के द्वारा किए गए प्रयाशों को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है।

2 min read
Google source verification
government-of-india-raised-questions-on-report-of-global-hunger-index-said-an-attempt-to-tarnish-the-image-of-the-country.jpg

Government of India raised questions on report of Global Hunger Index, said- an attempt to tarnish the image of the country

बीते दिन शनिवार 15 अक्टूबर को साल 2022 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में 121 को शामिल करते हुए भारत को 107 वीं रैकिंग दी गई है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट ने भारत को पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी पीछे बताया है, जिसको लेकर भारत सरकार की ओर बयान सामने आया है। सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट को खारिज करते किया है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि इस रिपोर्ट के जरिए देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है।

सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी आयरलैंड व जर्मनी के गैर-सरकारी संगठन 'कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ' ने गलत रिपोर्ट जारी की है।

केवल 3 हजारों लोगों पर सर्वे करके तैयार की गई रिपोर्ट: भारत सरकार
सरकार की ओर से कहा गया है कि भुखमरी की यह रिपोर्ट गलत मापदंड और गंभीर कार्यप्रणाली मुद्दों से ग्रस्त है। इसके साथ ही इसको केवल 3 हजारों लोगों पर सर्वे करके तैयार किया गया है, जिसका सैंपल साइज बहुत ही छोटा है। इसके अलावा भारत सरकार ने कहा कि इस रिपोर्ट में न केवल जमीनी हकीकत से अलग है, बल्कि कोरोना महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार के द्वारा किए गए प्रयाशों को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है।

दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान को छोड़कर सभी देशों से पीछे भारत: ग्लोबल हंगर इंडेक्स
भुखमरी के मामले में ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत को सभी पड़ोसी देशों से पीछे बताया गया है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को 99वीं, श्रीलंका को 64वीं, नेपाल को 81वीं और बांग्लादेश को 84वीं रैंकिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें: भुखमरी के मामले में पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल से भी पीछे हुआ भारत, ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 107वीं रैंकिंग