
New Changes From January 2023
'नया साल अपने साथ कुछ नया लाता है' सिर्फ एक कहावत ही नहीं है, बल्कि सच्चाई भी है। हर साल कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है और आने वाले नए साल में भी ऐसा देखने को मिलने वाला है। नए साल की शुरुआत से ही सरकार कई नियमों में बदलाव करने जा रही है। नियमों में होने वाले इस बदलाव का असर डेली लाइफ की कई चीज़ों और कामों पर पड़ेगा। इस वजह से लोगों की ज़िंदगी पर भी असर पड़ेगा क्योंकि उनकी जेब पर सीधे-सीधे ज़्यादा मार पड़ेगी।
किन नियमों में और कब से हो रहा है बदलाव?
नए साल की पहली तारीख यानि की 1 जनवरी, 2023 से बैंकिंग, फाइनेंस और कुछ अन्य सरकारी नियमों में बदलाव किया जाएगा। आइए नज़र डालते हैं किन नियमों में बदलाव हो रहा है जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।
बैंक लॉकर के नियम में बदलाव
1 जनवरी, 2023 से आरबीआई द्वारा जारी किए बैंक लॉकर के नए नियम लागू होने वाले हैं। इन नियमों के तहत बैंक अपने लॉकरों के बारे में मनमानी नहीं कर सकेंगे। नए नियमों के अनुसार लॉकर में रखे सामान में होने वाले नुकसान के लिए बैंक की ज़िम्मेदारी होगी। साथ ही जिन लोगों का बैंक में लॉकर है उन्हें बैंक में 31 दिसंबर तक नया एग्रीमेंट साइन करना होगा। बैंकों ने इस एग्रीमेंट और अन्य बदलावों के बारे में कस्टमर्स को एसएमएस और कॉल्स के ज़रिए जानकारी देना शुरू कर दिया हैं।
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
1 जनवरी, 2023 से क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलने वाले क्रेडिट पॉइंट्स से जुड़े हैं। नए नियमों के अनुसार इन क्रेडिट पॉइंट्स को 31 दिसंबर तक इस्तेमाल करना ज़रूरी है।
जीएसटी ई-इनवॉयसिंग के नियम में बदलाव
1 जनवरी, 2023 से जीएसटी ई-इनवॉयसिंग या इलेक्ट्रॉनिक बिल के नियम में भी बदलाव होने वाला है। नए साल की शुरुआत से जीएसटी ई-इनवॉयसिंग जनरेट करने की लिमिट को 20 करोड़ रुपये से घटाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। ऐसे में 5 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए जीएसटी पोर्टल से इलेक्ट्रॉनिक बिल निकालना ज़रूरी होगा।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नियम में बदलाव
1 जनवरी, 2023 से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नियम में भी बदलाव होने वाला है। भारत के कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2022 है। ऐसे में इस तारीख से पहले अगर आप अपने व्हीकल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाते हैं, तो आपका चालान कट सकता है।
एलपीजी की कीमतों में बदलाव
1 जनवरी, 2023 से एलपीजी की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है। दरअसल सरकार हर महीने की शुरुआत में एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है। ऐसे में नए साल की शुरुआत से भी एलपीजी की कीमतों में बदलाव संभव है।
Published on:
21 Dec 2022 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
