1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

0 फीसदी जीएसटी: दूध, अंडा, दही समेत इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स, पढ़ें पूरी लिस्ट

जीएसटी लागू होने के बाद आपको ये जानने का मन हो रहा होगा कि आखिर इसके लागू होने के बाद कौन सी चीजे महंगी हो जाएंगी और कौन सी चीजें सस्ती। कुछ ऐसी भी चीजे हैं जिनपर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Jul 01, 2017

मोदी सरकार ने पूरे देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू कर दिया है। इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा सुधार बताया जा रहा है। जीएसटी लागू होने के बाद से कई चीजें महंगी हो गई हैं तो कई चीजें सस्ती हो गई हैं।

GST Impact: बायर्स से लेकर डवलपर्स को होगा फायदा, प्रॉपर्टी बाजार में आएगी तेजी

जीएसटी लागू होने के बाद आपको ये जानने का मन हो रहा होगा कि आखिर इसके लागू होने के बाद कौन सी चीजे महंगी हो जाएंगी और कौन सी चीजें सस्ती। कुछ ऐसी भी चीजे हैं जिनपर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

एक देश एक टैक्स: जीएसटी के साथ आपके लिए आज से हुए ये बड़े बदलाव

चीजें जिन पर लगेगा 0 फीसदी जीएसटी

इन चीजों में खुला खाद्य, ताजी सब्जियां, बिना मार्का आटा, बिना मार्का मैदा, बिना मार्का बेसन, गुड़, दूध, अंडे, दूध, लस्सी, दही, खुला पनीर, बिना मार्का प्राकृतिक शहद,फूल भरी झाड़ू, बच्चों की ड्रांइग और रंग की किताबें, शिक्षा सेवाएं एवं स्वास्थ सेवाएं। (1000 रुपए से कम)।

आम आदमी को फायदे, घटेंगे सेवाओं और वस्तुओं के दाम

जीएसटी सिस्टम में केंद्र और राज्यों, दोनों के टैक्स केवल बिक्री के समय वसूले जाएंगे। साथ ही ये दोनों ही टैक्स मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के आधार पर तय होंगे। इससे सामान और सेवाओं के दाम कम होंगे और आम कन्जयूमर को फायदा होगा।

SpiceJet का मेगा मानसून सेल, सभी शुल्कों और करों समेत किराया किराया 699 रुपए से

टैक्स बढ़ा

टैक्स घटा

ये भी पढ़ें

image