24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HCL के आए ‘अच्छे दिन’, आमदनी हुआ 12 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा 

देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1920 करोड़ रूपए पर पहुंच गया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Jan 19, 2016

देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1920 करोड़ रूपए पर पहुंच गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1 हज़ार 915 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने मंगलवार को यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आमदनी 9 हज़ार 283 करोड़ रूपए से 11.4 फीसदी बढ़कर 10 हज़ार 341 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। स्थिर मुद्रा (डॉलर) में कंपनी की आय 9.3 प्रतिशत बढ़ी है। इसमें अमेरिका में 11.8 प्रतिशत तथा यूरोप में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि शेष विश्व में 1.5 फीसदी की गिरावट रही।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने परिणामों के बारे में कहा ''तिमाही के आरंभ में हमें चेन्नई (की बाढ़) जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना करना पड़ा। हमारा कारोबारी मॉडल, कारोबार की निरंतरता और आपदा सुधार प्रणाली और क्लाइंटों एवं कर्मचारियों के सहयोग से हमने इस आपदा का बेहतरीन तरीके से सामना किया।''

निदेशक मंडल ने 300 प्रतिशत अंतरिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि दो रूपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर छह रूपए का लाभांश दिया जायेगा। लाभांश का भुगतान 4 फरवरी को किया जाएगा। जारी आंकड़ों के अनुसार तिमाही में उसने 6234 नयी भर्तियां कीं।