कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आमदनी 9 हज़ार 283 करोड़ रूपए से 11.4 फीसदी बढ़कर 10 हज़ार 341 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। स्थिर मुद्रा (डॉलर) में कंपनी की आय 9.3 प्रतिशत बढ़ी है। इसमें अमेरिका में 11.8 प्रतिशत तथा यूरोप में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि शेष विश्व में 1.5 फीसदी की गिरावट रही।